चीनी वाणिज्य उद्योग के तेज विकास के दौर में ,चीन के बहुत सी पुरानी खानदानी दुकाने व उद्योगों का इतिहास 500 वर्ष से भी पुराना है। उन्होने चीन के कृषि व उद्योगों के उत्पादन, बाजार की समृद्धि व चीनी सांस्कृतिक विकास तथा अन्तरराष्ट्रीय आदान प्रदान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। आज भी इन पुश्तैनी दुकानों व उद्योगों के ब्रांडों की उंची प्रतिष्ठा ने ग्राहकों के दिल में अमिट छवि बना रखी है। आज के इस कार्यक्रम में हम आप को इन पुश्तैनी दुकानों व उद्योगों के सुधार व विकास की नयी स्थिति के आगे किस तरह अपना विकास बरकरार रखे रहने पर कुछ जानकारी देगें।
पिछले कई सौ सालों के विकास में चीन की पुश्तैनी दुकान व उद्योग ने चीन और दुनिया में अपनी उंची साखा बनाई है। एक दुकान व एक उद्योग के लिए उसकी साखा यानी ग्राहकों के दिल में में उनके प्रति विश्वास व उनके ब्रांडो पर भरोसा इन दुकानों व उद्योगों के जीने व आगे बढ़ने की प्रेरक शक्ति रही है, यह इन दुकानों व उद्योगों के लिए एक वाणिज्य सुअवसर ही नहीं बल्कि उनकी एक अदृष्टिगोचर संसाधन भी है।
चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी के आर्थिक अनुसंधान केन्द्र के प्रोफेसर यांग छुअन श्वे ने कहा पुश्तैनी दुकाने व उद्योग का प्रमुख वाणिज्य मूल्य उसका अदृष्टिगोचर संसाधन है। यह पूरे चीनी वाणिज्य आर्थिक के लिए व्यापक महत्व रखती है और चीन की परम्परागत वाणिज्य सांस्कृतिक भावना की सदिच्छा प्रकट करती है। पुश्तैनी दुकान व उद्योग वाणिज्य क्षेत्र की एक मिसाल है।
हालांकि पुश्तैनी दुकानों व उद्योगों का इतिहास बहुत ही पुराना है और वह एक चमकता ब्रांड भी है, लेकिन यह ब्रांड एक जादू का लोटा नहीं है जब चाहे उस में से चांदी व सोना निकाला जा सके। वर्तमान सुधार व खुलेपन की स्थिति में उन्हे भी अनेक कठिनाईयों से गुजरना पड़ रहा है, कुछ दुकाने व उद्योग बाजार आर्थिक की उमड़ती लहरों में डूब गए हैं। आपूर्ण आंकड़ो के अनुसार, चीन में वर्तमान 5000 से अधिक पुश्तैनी दुकाने व उद्योग हैं, तीव्र स्पर्धा की बाजार आर्थिक स्थिति के आगे अपना अविष्कार न कर पाने, अपनी बौद्धिक संपदा अधिकार संरक्षण को पर्याप्त रूप से सुरक्षित न रख पाने तथा बाजार का विस्तार करने की शक्ति कमजोर होने जैसी कठिनाईयों ने उन्हे घेर रखा है।
पेइचिंग छ्येन श्यान इ रेशमी वस्त्र दुकान वर्ष 1830 में स्थापित हुई थी, उसे देश विदेश में भारी साखा प्राप्त है, पेइचिंग के फिल्मी व नाटक के प्रसिद्ध कलाकार व पेइचिंग वासियां इस दुकान के पक्के ग्राहक रहे हैं। इस के अलावा इस दुकान के रेशमी वस्त्रों ने पेइचिंग के सिवा थ्येनचिंग शहर व जापान आदि जगहों में 27 दुकाने खोली हैं, आज वह एक वाणिज्य फुटकर चेन दुकाने बन गई है।
छ्येन श्यान इ रेशमी वस्त्र दुकान के मालिक काओ सन छांग ने हमें बताया इस दौरान हमारा व्यवसाय थोड़ा नीचे जा रहा है, एक पुराने पुश्तैनी दुकान होने के नाते हमारे उपर जिम्मेदारी का बौझ काफी भारी है, आज हमारी दुकान भी शेयर नियंत्रण का एक हिस्सा बन चुका है, तो भी हमारी पूंजी संतोषजनक नहीं है। चाहने पर भी हम अपना विकास तेजी से नहीं बढ़ा पा रहे हैं, विकास गति धीमी है।
|