• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Wednesday   may 14th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-06-08 10:04:30    
पेइचिंग क्षेत्र में खड़ी हुई लम्बी दीवार का भाग सब से टिकाऊ और आलीशान है

cri

प्रिय श्रोताओ , यह सर्वविदित है कि लम्बी दीवार स्मृद्ध सांस्कृतिक गर्भिता वाला विश्व सांस्कृतिक अवशेष ही नहीं , अपनी विशेष प्राकृतिक दृश्य का परिचायक भी है । इस लम्बी दीवार का निर्माण आज से कोई दो हजार वर्षों से पहले ही शुरू हुआ था और वह विश्व के सात आश्चर्यों में से एक भी मानी जाती है ।

पेइचिंग क्षेत्र में खड़ी हुई लम्बी दीवार का भाग सब से टिकाऊ और आलीशान है । क्योंकि यहां पर निर्मित लन्बी दीवार मुख्यतः राजधानी और शाही कब्रस्थानों की रक्षा करने का कार्य निभाती थी । अब पेइचिंग के उपनगरों में स्थित प्रसिद्ध पा ता लिंग , मू थ्येन यू और समाथाई जैसी लम्बी दीवार के प्रमुख भाग मशहूर रमणीक स्थल बन गये हैं ।

पेइचिंग क्षेत्र में स्थित लम्बी दीवार में पा ता लिंग लम्बी दीवार अपना अलग स्थान रखती है । इस क्षेत्र की लम्बी दीवार सब से मजबूत है और उस का संरक्षण भी बहुत बढ़िया है । पिछले अनेक सालों में वह देशी विदेशों पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है । पर्वत पर निर्मित पा ता लिंग लम्बी दीवार की औसत ऊंचाई 8 मीटर है और उस के अधिकतर भाग पर बड़े चौकोर वाले सगमरमर बिछाये गये हैं । और तो और दीवार पर हर दो सौ मीटर के स्थल पर रक्षा के लिये एक झरोख निर्मित हुआ है ।

22 वर्षिय फ्रांसीसी लड़की इलेना कई बार पा ता लिंग लम्बी दीवार का दौरा कर चुकी हैं । उन्हों ने कहा कि वे प्रथम बार नम्बी दीवार चढने का अपना अनुभव कभी भी नहीं भूलायी नहीं जा सकती । उन का कहना है

उस दिन का अनुभव मैं सदा के लिये भूल नहीं सकती । जब लम्बी दीवार पर चढी , तो सामने पर्वत पर खड़ी टेठी मेढी लम्बी दीवार आगे निकलकर बहुत दूर तक जाती है , चारों ओर हरा भरा दृश्य सचमुच बहुत ही मनमोहक है । सब से अविस्मरणीय बात यह है कि हम पर्यटक अपने पैरों से एक एक सीढी से लम्बी दीवार पर चढ सकते हैं । बेशक , ऊपर चढने में हमें काफी बड़ी दिक्कत हुई थी , पर लम्बी दीवार पर अद्भुत मनोहर प्राकृतिक दृश्य देखने में बड़ा आनन्द मिल गया है ।

पा ता लिंग लम्बी दीवार की पूर्वी ओर चले , पर्यटक मू थ्येन यू लम्बी दीवार तक पहुंच सकते हैं । मौजूदा मू थ्येन यू लम्बी दीवार का रख रखाव भी सराहनीय है । मू थ्येन यू लम्बी दीवार की बड़ी विशेषता है कि इस दीवार पर तीन ऊंचे ऊंचे मंच एक लाइन में खड़े हुए दिखाई देते हैं । यह समूची लम्बी दीवार के किसी दूसरे भाग पर देखने को नहीं मिलता । इस के अतिरिक्त मू थ्येन यू लम्बी दीवार की अलग पहचान यह है कि घने जंगल चारों ओर उगे हुए हैं , विशेषकर वसंत में पूरे पर्वत पर आड़ू , नाश्पति और सेब जैसे खिले हुए रंगबिरंगे फूल बहुत सुंदर लगते हैं ।

मू थ्येन यू लम्बी दीवार की और पूर्वी ओर चले , तो हम समाथाई लम्बी दीवार तक पहुंच जाते हैं । ऊंचे पर्वत की सीधी चट्टने समाथाई लम्बी दीवार की सब से बड़ी विशेषता हैं । ऐसा जान पड़ता है कि यहां की लम्बी दीवार किसी तलवार की धार पर निर्मित हुई हो ।

इस के अलावा पेइचिंग क्षेत्र की प्रसिद्ध लम्बी दीवार के और दूसरे भाग भी उल्लेखनीय हैं । मिसाल के लिये दो बड़े पर्वतों के बीच निर्मित च्यू युंग क्वान लम्बी दीवार और ह्वांग ह्वा छंग लम्बी दीवार ने भी अपनी अलग पहचान बनायी है । वे अपने ढंग के सौंदर्य से साल भर में बड़ी संख्या में पर्यटकों को मोह लेती हैं ।

प्रिय श्रोताओ , न सिर्फ लम्बी दीवार विश्व में महान प्राचीन आश्चर्यों में से एक मानी जाती है , बल्कि वह चीन के पिछले दो हजार वर्ष से अधिक समय के सामाजिक परिवर्तन का साक्षी भी है । कुछ लोगों का कहना है कि लम्बी दीवार चीनी राष्ट्र की पीठ है । जब कि चीनियों के लिये लम्बी दीवार चीनी राष्ट्र की राष्ट्रीय भावना की निचोड़ है । थाईवान के पर्यटक लाइ पाओ चा ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि जब वे हर बार लम्बी दीवार देखते हैं , तो चीनी गर्वता एकदम मन में पैदा हो जाती है । लम्बी दीवार राष्ट्र की भावना और चीनियों की बुद्धिमता का प्रतीक है । क्या आप को इतनी प्राचीन चीज देखने को मिलती ही नहीं , बल्कि वह इतने व्यवस्थित ढंग से आज की पृथ्वी पर खड़ी हुई है , तो आप को गर्व महसूस नहीं होता है ।

श्रोता दोस्तो , क्या आप जानते हैं कि चीन में यह कहावत आज तक भी प्रचलित है कि लम्बी दीवार पर चढे बिना एक सचा आदमी नहीं कहा जाता । लम्बी दीवार चीन की प्राचीन सम्भयता का मील पत्थर ही नहीं , बेशकीमती विश्व सांस्कृतिक प्राचीन धरोहर भी है । यदि आप को मौका मिलेगा , तो आप अवश्य ही लम्बी दीवार देखने जायेंगे ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040