|
हांगकांग का परोपकारी संगठन ओक्सफाम हांगकांग , जो गरीब व कमजोर लोगों की मदद करने का मिशन चलाता है , चीनी भीतरी ईलाकों के गरीबी-उन्मूलन तथा राहत कार्यों के लिए हर वर्ष तीन करोड़ चीनी य्वान की पूंजी लगाएगा ।
31 मई को चीनी राज्य-परिषद के गरीबी-उन्मूलन दफ्तर तथा ओक्सफाम ने तीन सालों के सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किये । समझौते के अनुसार चीनी राज्य परिषद ओक्सफाम हांगकांग के साथ भीतरी ईलाकों में गरीबी-उन्मूलन व विकास मुद्दे चुनेगा तथा संबंधित मुद्दों के कार्यांवयन का निरीक्षण करेगा । साथ ही दोनों संबंधित नीतियां बनाने का काम भी करेंगे ।
|