• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-06-05 15:20:39    
चीनी भाषा के कार्यक्रम का विदेशी होस्ट

cri
हमारे सी आर आई के एक चीनी भाषा के होस्ट श्री तुंग मो हेन ने कहा कि चीन में आने के बाद उन के जीवन में अकल्पनीय परिवर्तन आये हैं।आठ वर्ष पहले, यह उदार लड़का अभी-अभी विश्विद्यालय से स्नातक हुआ था और मित्रों के साथ ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां बिता रहा था । सिडनी के एक अंतर्राष्ट्रीय गेस्ट-हाऊस में उस की मुलाकात एक दिलदार चीनी से हुई। इस चीनी के जरिये, तुंग मो हेन अपने दो ब्रिटिश मित्रों के साथ उत्तर पूर्वी चीन के ल्याओ निंग प्रांत के ल्याओ यांग शहर के एक मिडिल स्कूल में अंग्रेजी पढ़ाने आ गया।

मार्च में, दक्षिणी-गोलार्द्ध में सिडनी का मौसम बहुत सुहावना रहता है, जबकि उत्तरी-गोलार्द्ध में ल्याओ यांग का मौसम सर्द होता है । जब तुंग मो हेन ल्याओ यांग पहुंचे, तो उन्हें बहुत बर्फीले मौसम का सामना करना पड़ा। तुंग मो हेन के लिए यह चीन की प्रथम छवि थी। हम चीन के मौसम के बारे में नहीं जानते थे , विशेषकर उत्तर पूर्वी चीन में मार्च में मौसम इस तरह का होगा.इस की जानकारी हमें नहीं थी। जब हम ल्याओ यांग पहुंचे, तो तापमान शून्य से 20 डिग्री कम था। हमें बहुत आश्चर्य हुआ।

ल्याओ यांग में अंग्रेजी पढ़ाने के दिनों की सुन्दर यादें श्री तुंग मो हेन के मन में सुरक्षित हैं।स्कूल में चीनी सहकर्मी और उन के छात्र सब इस विदेशी को पसंद करते थे। लोगों ने उन्हें एक चीनी नाम तुंग मो हेन दिया। चीनी शब्द मो का अर्थ रेगिस्तान, और हेन का अर्थ भंडार है। वे आशा करते हैं कि उन के अध्यापक का दिल रेगिस्तान की ही तरह विस्तृत हो, और रेगिस्तान में पानी की चाह की ही तरह जानकारी पाने की चाह हो।

यहां तुंग मो हेन को अपनी प्रेमिका चीनी अध्यापिका ली ईंग मिलीं। पहले तुंग मो हेन चीन में केवल एक महीना रहना चाहते थे, लेकिन, वे एक वर्ष के लिए चीन रहे। एक वर्ष के बाद वे आयरलैंड वापस लौटे। लेकिन, उन के दिल में ली ईंग यह सुन्दर चीनी लड़की बसी रही। इसलिए, वे फिर चीन आये और उन्होंने चीनी भाषी विश्विद्यालय में साढ़े तीन वर्षों तक चीनी सीखी।

तुंग मो हेन बहुत बुद्धिमान हैं, और जल्द ही उन्होंनें इस कठिन भाषा को सीख लिया। बाद में पेइचिंग टी वी स्टेशन के विदेशी लोगों की कला प्रतियोगिता में तुंग मो हेन और उन के साथी ने चीनी मजाकिया-संवाद में विजय पायी और प्रथम स्थान पर रहे।इसी तरह, तुंग मो हेन चीन के प्रसिद्ध मजाकिया-संवाद के कलाकार श्री दींग क्वांग छ्वेन के प्रशिक्षु बन गये। श्री दींग इस विदेशी प्रशिक्षु को बहुत पसंद करते हैं और उन्हें श्याओ तुंग बुलाते हैं। तुंग मो हेन तो चीनी रीति-रिवाज के अनुसार, अपने अध्यापक को दींग येन बुलाते हैं। हर बार तो मो हेन की चर्चा होती है तो, श्री दींग अकसर उन की प्रशंसा करते हैं।वे एक बहुत विनोदी स्वभाव के आदमी हैं, और वे चीनी लोगों से संपर्क करके दौरान चीनी विशेषता वाले विनोद को भी सीखने की कोशिश करते हैं। अभिनय करते समय वे दर्शकों के साथ अच्छी तरह तानमेल बिठा सकते हैं।

अब तुंग मो हेन चाइना रेडियो इंटरनेशनल की चीनी भाषा सर्विस और पेइचिंग रेडियो के होस्ट बने हैं। उन्होंने कहा कि होस्ट का काम उन को भारी मदद देता है। उन के अनुसार, मुझे रेडियो का कार्य बहुत पसंद है। यहां काम करने से मुझे आम चीनी नागरिकों के जीवन को अच्छी तरह जानने का मौका मिलता है।

सी आर आई में तुंग मो हेन विदेशी लोगों का दृष्टिकोण नामक कार्यक्रम को होस्ट करते हैं। तुंग मो हेन फ्रांस से आये जुलिएन और चीन के थ्येन चीन से आयी ली शींग एक साथ मिलकर इस कार्यक्रम को होस्ट करते हैं। वे लोग चीनी भाषा में चीनी समाज के कुछ सामयिक विषयों पर अपनी अपनी रायें प्रकट करते हैं और विभिन्न दृष्टिकोणों से उस पर विचार-विमर्श करते हैं।

होस्ट ली शींग ने हमारे संवाददाता से कहा कि चूंकि उन व तुंग मो हेन और जुलिएन भिन्न-भिन्न देशों में बड़े हुए हैं, इसलिए, किसी भी मामले के प्रति उन का भिन्न-भिन्न दृष्टिकोण होता है। कार्यक्रम में वे अकसर बहस करते हैं, कुछ समय वे बहुत घमासान बहस भी करते हैं। लेकिन, इस सब से उन के कार्य पर कोई असर नहीं पड़ता है। वे तीनों मेल से रहते हैं। ली शींग ने कहा कि उन की नजर में तुंग मो हेन एक सुन्दर बड़ा लड़का है। कार्यक्रम बनाते समय, तंग मो हेन अकसर अपनी विनोदप्रियता प्रकट करते हैं। कुछ समय वे बच्चे की तरह हो जाते हैं, जो कुछ कहना हो, तुरंत कह देंगे। और कभी वे बहुत प्यार दिखाएंगे ।

तुंग मो हेन का एक डेढ़ की उम्र वाला बच्चा है। फुरसत के समय, तुंग मो हेन ने कहा कि उन की सब से बड़ी रुचि बेटे के साथ खेलना है।

रोज सुबह छह बजे, तुंग मो हेन घर से निकलते हैं और रेडियो में काम करते हैं। रोज वे बहुत व्यस्त रहते हैं।

तुंग मो हेन यह पसंद नहीं करते हैं कि दूसरे लोग उन्हें विदेशी कह कर बुलाएं और अंग्रेजी में उन्हें नमस्ते करें। उन्हें अपनी पत्नि द्वारा बनाया गया चीनी भोजन बहुत पसंद है। आयरलैंड के इस युवक ने कहा कि वे पेइचिंग में पेइचिंग निवासी की ही तरह जीवन बिताना चाहते हैं।