• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-06-01 15:51:15    
श्री चान शयोफिन से मिले

cri

इधर के वर्ष तिब्बत स्वायत प्रदेश का बड़ा विकास हुआ है । देश विदेश के बहुत से यात्रियों ने तिब्बत स्वायत प्रदेश की यात्रा की जब ककि अन्य बहुत से लोगों ने तिब्बत के बारे में वेबसाइट से तिब्बत के बारे में सिलसिलेवार जानकारियां प्राप्त की ।अब तिब्बत के बारे में वेबसाइट एक के बाद एक अनेक कायम किये गये हैं ।

हाल ही में हमें खुश खबरी मिली कि वर्ष 2006 के शुरू में तिब्बत के बारे में एक नया वेबसाइट कायम किया गया । हर रोज देश विदेश के बहुत से लोग इस वेबसाइट की यात्रा करते हैं । उन का कहना है कि इस नव स्थापित वेबसाइट से हमें तिब्बत के बारे में सिलसिलेवार जानकारियां प्राप्त हैं , हम इस वेबसाइट के आभारी हैं । मित्रो क्या आप इस नव वेबसाइट के बारे में जानकारियां लेना चाहते हैं तो हमारे नियमित कार्यक्रम ( आज का तिब्बत ) सुनना न भूलें . हम आप की सेवा में इस नव वेबसाइट के बारे में एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे ।

हाल ही में हमारी संवाददाता ने पेइचिग में आयोजित एक मिलन समारोह में भाग लिया वहां उन की मुलाकात श्री चान श्योफिन से हुई। श्री चान श्योफिन का कहना है कि 2006 के शुरू में तिब्बती संस्कृति के बारे में एक नया वेबसाइट कायम किया गया और वे इस वेबसाइट के प्रधान संपादक हैं । श्री चान शयोफिन के अनुसार उन के वेबसाइट में कुल अनेक विभाग हैं । उन का कहना है कि उन के वेबसाइट का नाम है तिब्बती संस्कृति वेबसाइट । वेबसाइट में कुल 20 विभाग शामिल हैं । शुरू शुरू में उन के वेबसाइट में हान भाषा विभाग कायम किया गया है और चीनी शब्दों की संख्या 50 लाख से अधिक है । श्री चान शयोफिन के अनुसार योजनानुसार उन के वेबसाइट में अंग्रेजी और तिब्बती भाषा भी कायम होने को है । अब तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं । श्री चान शयोफिन का कहना है कि उन के वेबसाइट में तिब्बती लोक गीत के अलावा तिब्बती टेलिविजन धारावाहिक भी हैं । मिसाल के लिये अब तिब्बती जीवित बुद्ध कता की कहानी पर आधारित टेलिविजन धारावाहिक चीन भर में बहुत लोकप्रिय है । इस लोकप्रिय धारावाहिक से दर्शकों को बहुत प्रभावित हैं । दर्शकोंका कहना है कि तिब्बती जीवित बुद्ध कता ने तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति के लिये जो कोशिशें कीं वे आज तक हमारे मन में हैं । वर्ष 1950 में तिब्बती जीवित बुद्ध कता इस दुनिया से चल बसे पर वे आज तक हमारे मन में जीवित हैं और जीवित रहेंगे ।तिब्बती जीवित बुद्ध कता अमर रहें । मित्रो क्या आप तिब्बती जीवित बुद्ध कता की कहानी पर आधारित इस सुन्दर टेलिविजन धारावाहिक को देखना चाहते हैं तो हाल में हमारी संवाददाता को इस टेलिविजन धारावाहिक के निर्देशक श्री यानथो के साथ बातचीत करने का मौका मिला ।निर्देशक यानथो के साथ बातचात पर कायम रिपोर्ट मई माह में आप की सेवा में प्रस्तुत करेंगे ।यहां हम आप को इतना बताना चाहते हैं कि इस धारावाहिक को बहुत से तिब्बतीबंधुओं का भरपूर समर्थन मिला और बड़ी संख्या में तिब्बती कलाकारोंने इस धारावाहिक के तैयार में बढ़चढ़ कर भाग लिया । यह टेलिविजन धारावाहिक देखने को लायक है ।

मित्रो यहां बता दें कि इस वेबसाइट का पत्ता इस प्रकार है W W W.tibetculture.net

यहां बता दें कि इस वेबसाइट के प्रधान संपादक श्री चान श्योफिन का कहना है कि उन्हें तिब्बती भाषा आती है । कालेज में उन्हों ने तिब्बती भाषा सिखी । कालेज से निकलने के बाद उन्हों ने संवाददाता की हैसियत से तिब्बत की यात्रा की और बड़ी संख्या में तिब्बत के बारे में रिपोर्टें लिखीं । उन की लिखी रिपोर्टें लोकप्रिय रहीं और उन में से कुछ को पुरस्कार बी मिला । बातचीत में प्रधान संपादक श्री चान श्योफिन ने विश्वास के साथ कहा कि उन के वेबसाइट का भविष्य उज्जवल होगा । यह भी हमारी कामना है । श्री चान श्योफिन का कहना है कि उन का वेबसाइट सारी दुनिया में तिब्बती संस्कृति के बारे में सब से बड़ा वेबसाइट होने को है । इस लक्ष्य के लिये वे कोशिश कर रहे हैं ।