वर्तमान चीन में 30 से अधिक अन्तरराष्ट्रीय जोखिम पूंजी निवेश संस्थाए हैं, इन में दी विहारपर ग्रुप, जापान सोफ्ट बैंक , गोल्डमेन सेच आदि कम्पनिया अपेक्षाकृत बहुत प्रफुल्लित रही हैं। चीन वर्तमान अन्तरराष्ट्रीय जोखिम पूंजी निवेश संस्थाओं की भाग्यशाली भूमि बन गई है।
इन्फोटेक पूंजी निवेश लिमिटेड कम्पनी वर्ष 2000 में स्थापित चीनी जोखिम पूंजी निवेश कम्पनी है, जो सामूहिक सर्किट, सोफ्टवेयर, उपकरण कलपुर्जे आदि सूचना तकनीक क्षेत्र में विशेषतौर से पूंजी निवेश करती है। इस कम्पनी के उप महा प्रबंधक चओ लिंग ने हमारे संवाददाता को बताया कम्पनी ने कुछ परियोजनाओं में पूजी निवेश किए है, इन में कुछ मुददे गत वर्ष नासदाक शेयर बाजार में प्रवेश कर चुके हैं, वह एक चिप डिजाइन कम्पनी है, यह चीन का देशी चिप डिजाइन कम्पनी दवारा पहली बार नासदाक शेयर बाजार में प्रवेश करने वाली कम्पनी हैं।
इन्फोटेक दवारा पूंजी निवेश किए गई चिप कम्पनी गत वर्ष अमरीका के नासदाक स्टोक बाजार में शेयर डालने वाली चुंगसिनवए इलैक्ट्रोनिक कम्पनी है, इस कम्पनी दवारा निर्मित डेटा मल्टी मीडीया चिप को वर्ष 2004 का चीनी राष्ट्रीय विज्ञान तकनीक प्रगति का प्रथम दर्जे का पुरूस्कार प्राप्त हुआ था, वह चीन के हाई टेक कम्पनी की एक मिसाल है। वर्ष 1999 में कम्पनी की स्थापना के बाद से इस कम्पनी के उत्पादों का विश्व के बाजार का अनुपात 70 प्रतिशत से अधिक जा पहुंचा है।
वर्तमान देश विदेश के जोखिम पूंजी निवेश संस्था सूचना तकनीक क्षेत्र से बाहर के क्षेत्रों में पूंजी निवेश का अवसर ढूंढ रहें हैं और उन्होने एक एक करके अपनी पूंजी निवेश की नीति में बदलाव करना शुरू कर दिया है। उदाहरण के लिए, अमरीका के अन्तरराष्ट्रीय डेटा समूह ने सूचना तकनीक में पूंजी निवेश को बरकरार रखने के साथ, पिछले दो सालों में अपनी पूंजी निवेश के दायरे को मनोरंजन आदि व्यवसायों में विस्तार करना शुरू कर दिया है, उधर इन्फोटेक पूंजी निवेश कम्पनी ने भी नए उर्जा, नयी सामग्री व जीव चिकित्सा आदि क्षेत्रों के कुछ मुददों पर अपना ध्यान देना शुरू कर दिया है।
पेइचिंग चुंगक्वानछुअन विज्ञान तकनीक उद्यान प्रबंधन कमेटी के उप निदेशक को हुंग ने कहा कि इधर के सालों में चुंगक्वांगछुअन विज्ञान तकनीक उद्यान ने अनेक कार्रवाईयों से सक्रियता से देश विदेश के पूंजी निवेशकों को आकर्षित किया है और उनके लिए पूंजी निवेश का उम्दा पर्यावरण भी तैयार किया है, इन में नियमित रूप से आयोजित पूंजी निवेश मुददे पर वार्ता, नये उद्योग पूंजी निवेश निर्देशन कोष की स्थापना करना भी शामिल हैं। हमने अनेक नीतियां निर्धारित की हैं, इन में नए उद्योगों को पूंजी निवेश की उम्दा नीति प्रदान की है, यानी जोखिम पूंजी निवेश करने वाले उद्योगों के लिए जोखिम भत्ता देने की नीति निर्धारित की है, ताकि उनका हमारे उद्यान में नए उद्योगों के विकास के प्रारम्भिक काल में पूंजी निवेश करने का हौसला बढ़ाया जा सके।
पेइचिंग चुंगक्वांगछुअन विज्ञान तकनीक उद्यान की तरह शांगहाए हाई टेक तकनीक उद्यान भी अपने निर्माण के दौर में जोखिम पूंजी निवेश के मार्ग ढूंढने पर सोच विचार व खोज कर रहा है, ताकि जोखिम पूंजी निवेश की विचार धारा दिमाग में मजबूत स्थान बना सके और जोखिम पूंजी निवेश पर्यावरण की स्थापना में प्रगति हासिल की जा सके।
|