• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-06-12 09:35:15    
अनोखे तरीके से शादी-ब्याह रचाइए

cri

इधर के वर्षों में चीन में समाज के तेज़ विकास के साथ-साथ, चीनी लोगों के शादी-ब्याह में भी विविधता नजर आने लगी है। कई वर्षों से युवक अनोखे- अनोखे तरीके अपना कर शादी-ब्याह रच रहे हैं । उन की आशा है कि इस तरह की शादी उन के स्वंय के लिए, अपने जीवन साथी व मेहमानों के लिए अविस्मरणीय याद बन जाएगी ।

कुछ समय पहले, पश्चिमी पेइचिंग के एक पांच सितारा रेस्तरां में हमारे संवाददाता के एक मित्र ने ब्याह की रस्म का आयोजन किया।ब्याह शुरु होने से पहले, सर्वप्रथम मेहमानों को युवा दंपति के समुद्र के पास घूमने का वीडियो कैसैट दिखाया गया। वीडियो पर सुन्दर दृश्यों को देखते और समुद्र की लहरों की आवाज़ को सुनते ही मेहमानों को इस दंपति की सुखी व खुशहाली का एहसास हुआ। इस के बाद हॉल में मोमबत्ती की रोशनी में नव-विवाहित दंपति ने अपने जीवन का सब से महत्वपूर्ण समय बिताया।

चीनी शादी आयोजन संघ के महा निदेशक श्री शी खांग नींग ने संवाददाताओं को बताया कि पहले चीन के युवक ब्याह का भोज देने और दुल्हे के लिए कैसी गाड़ी हो,इस पर ज्यादा महत्व देते थे। अब लोग ब्याह के यथार्थ अर्थ पर ज्यादा ध्यान देने लगे हैं। उन के अनुसार, अब लोगों ने ब्याह की मानसिक महत्ता पर ज्यादा ध्यान देना शुरु किया है। मिसाल के लिए, अनेक लोग ब्याह की शैली व किस्म पर ध्यान देते हैं। यानी वे चर्च में एक परम्परागत शादी-ब्याह रचाएं या एक फैशनबल शादी-ब्याह का आयोजन करें,इस पर विचार करते हैं।

अब शादी-ब्याह की किस्मों में भी विविधता आई है। आकाश में शादी-ब्याह, समुद्र के नीचे शादी-ब्याह, घास मैदान पर शादी-ब्याह या इंटरनेट पर शादी-ब्याह आदि । कुछ समय पहले पूर्वी चीन के शान तुंग प्रांत के समुद्रतटीय शहर छीन्ग ताओ में दूलहा-दुल्हन ने समुद्र के नीचे शादी रचायी।

यह शादी समुद्र के पास निर्मित छींग ताओ समुद्र के नीचे विश्व पार्क में रचायी गयी । दुल्हन का नाम वू वेई है, जबकि दूल्हे का नाम लीन थंग है। विवाह शुरु होने से पहले, दूल्हा-दुल्हन शादी का जोड़ा पहनकर एक दूसरे का हाथ पकड़ कर पानी के नीचे गये। आलिंगन करने के बाद उन्होंने एक दूसरे को झुककर नमस्ते की। शादी पूरी होने में केवल 16 मिनट लगे। यह ब्याह सरल है और अनोखा भी। अब छींग ताओ में अनेक युवक इस तरीके से शादी-ब्याह कर रहे हैं। बचपन से समुद्र के पास बड़ा होने वाले लीन थंग और वू वेई सौभाग्यशाली दंपति बन गए। शादी के बाद दूल्हे लीन थंग ने खुशी से संवाददाताओं से कहा, बचपन से मैं वू वेई के साथ समुद्र के पास ही खेल कर बड़ा हुआ हूं। समुद्र में गोता लगाना और तैरना हम दोनों को समान रुप से पसंद है। समुद्र के प्रति हमारी विशेष भावना है। समुद्र के नीचे विवाह करने से हमारी समान अभिलाषा ही पूरी नहीं हुई है, बल्कि हम ने आम ब्याह में होने वाले अनावश्क्त खर्च में किफायत भी की है। यह 16 मिनट हमारे बीच हमेशा अविस्मरणीय वक्त के रुप में रहेंगे।

समुद्र के नीचे ब्याह करने की तुलना में इंटरनेट पर शादी करना और ज्यादा आसान है। दक्षिण चीन के कुछ शहरों के नागरिकों में इंटरनेट पर शादी-ब्याह करना प्रचलित हो रहा है। लोग इंटरनेट पर एक वेबसाइट किराये पर लेकर अपने शादी-ब्याह का वेबपेज बना सकते हैं। वेबपेज पर शादी की वेशभूषा में फोटो में नव दंपति को देख कर लोगों को दूल्हा-दुलहन का सुख व खुशी महसूस हो सकती है।

आई टी का कार्य करने वाले श्री वांग छन ने कई वर्ष पहले अपना निजी वेबपेज खोला था। कुछ समय पहले उन्होंने अपनी सहेली से सलाह मश्विरा के बाद इंटरनेट पर एक शादी की रस्म का आयोजन करने का निर्णय लिया। उन के अनुसार, चूंकि मैं और मेरी पत्नी चीन की अन्य जगहों से क्वांग च्यो आये हैं, और हमारे अधिकांश रिश्तेदार भी क्वांग च्यो में नहीं रहते हैं। उन्हें क्वांग च्यो में लाना तो बहुत कठिन होगा। हमारी शादी के वेबपेज के जरिये मेरे रिश्तेदार व मित्र हमारे विवाह का सुख और खुशी महसूस कर सकते हैं।

श्री वांग ने अपनी शादी के वेबपेज में अनेक स्तंभ खोले, जिन में शादी के फोटो, हनीमून यात्रा, हमारी कहानियां आदि शामिल हैं। श्री वांग के परिचय के अनुसार, शादी का वेबपेज खोलने में केवल 300 से 500 चीनी व्यान का खर्च आता है।

अब यदि आप इंटरनेट पर कोई चीनी भाषी वेबसाइट खोलते हैं, तो शादी-ब्याह के अनेक वेबपेज दिखाई पड़ते हैं। वे अधिकांशतः लाल या गुलाबी रंग के होते हैं, जिन पर अनेक गुलाब के फूल और हृद्य या सितारा आकार वाले चित्र सजे होते हैं। इंटरनेट पर शादी-ब्याह हालांकि बहुत फेशनबल है, फिर भी लोगों को अनौपचारिक महसूस होता है। इसलिए, कुछ लोग इंटरनेट पर शादी-ब्याह की रस्म का आयोजन करने के साथ-साथ, रेस्तरां में भी शानदार शादी-समारोह का आयोजन करते हैं। पेइचिंग की एक लड़की ने हमारी संवाददाता से कहा कि वे शादी-समारोह के दिन को चुन चुकी है। लेकिन, वह भी अपने शादी-समारोह के वीडियो को इंटरनेट के वेबपेज पर रखेगी।

नयी किस्मों के शादी-ब्याह के फैलने से, शादी-ब्याह कंपनियों के व्यवसाय में भी विविधता आयी है।विशेषज्ञों के विश्लेषण के अनुसार, निजी विशेषता वाले शादी-ब्याह के लोकप्रिय होने से यह प्रतिबिंबित होता है कि विवाह की गुणवत्ता के प्रति चीनी लोगों ने ज्यादा ध्यान देना शुरु किया है। अब आर्थिक स्थिति के बेहतर होने के साथ-साथ, लोग यह भी आशा करते हैं कि एक विशेष तरीके से शादी-ब्याह करके नये दंपति के जीवन में एक नयी, अनोखी व रंग-बिरंगी शुरुआत आएगी। इस तरह के परिवर्तन में चीनी समाज की प्रगति भी प्रतिबिंबित हुई है। अनेक वर्षों तक चीनी विवाह स्थिति का अनुसंधान करने वाली चीनी सामाजिक व वैज्ञानिक अकादमी की प्रोफेसर सुश्री वांग जडं व्यू ने कहा, शादी-ब्याह की रस्मों में आई विविधता में परम्परा से आधुनिक काल तक का परिवर्तन दिखाई पड़ता है। चूंकि शादी-ब्याह एक बहुत सुखकी बात है, इसलिए, सब से उल्लेखनीय रुप से इसी में इस तरह का परिवर्तन जाहिर हुआ है।