• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-05-31 10:50:03    
बिना वाशिंग-पाउडर वाली वाशिंग-मशीन

cri

यह सामान्य जानकारी है कि वाशिंग-मशीन में वाशिंग-पाउडर का प्रयोग किया जाता है । लेकिन आजकल चीनी बाजारों में ऐसी वाशिंग-मशीनें भी नजर आने लगी हैं जिन में वाशिंग-पाउडर का प्रयोग नहीं होता । बिना वाशिंग-पाउडर वाली इन वाशिंग-मशीनों से भी कपड़ों को साफ किया जा सकता है ।

चीन की राजधानी पेइचिंग के बाजारों में आजकल ऐसी वाशिंग मशीनें उपलब्ध हैं। देखने में ये भी आम वाशिंग मशीनों के आकार की ही हैं । लेकिन इन की क्षमता दूसरी वाशिंग मशीनों की तुलना में बहुत उन्नतिशील है । बाजार के एक कर्मचारी ने गंदे कपड़ों को साफ पानी के साथ इस वाशिंग मशीन में डाला, कई मिनटों तक गंदे-कपड़े इस मशीन में पानी के साथ धुलते रहे और जब उन्हें बाहर निकाला गया तो कपड़े बिलकुल साफ। बिना वाशिंग-पाउडर डाले कपड़े कैसे धोये जा सकते हैं ? इस सवाल को लेकर इस वाशिंग-मशीन के उत्पादक चीनी हाइयर उद्योग ग्रुप के वाशिंग-मशीन विकास विभाग के प्रधान श्री लू पेइ शी ने कहा , हमारी इस नयी वाशिंग-मशीन का ढ़ांचा और कपड़े धोने का तरीका दूसरी वाशिंग मशीनों से बिल्कुल अलग है ।

इस नयी वाशिंग-मशीन में पुरानी तरह की वाशिंग मशीनों की तरह वाशिंग-पाउडर का प्रयोग करने की बजाये इस में इलेक्ट्रोबाथ नामक एक उपकरण रखा गया है । पानी इस उपकरण से गुजर कर क्षारीय बन जाता है,जबकि अधिकांश गंदे कपड़े अम्लीय होते हैं । दोनों का रसायनिक-गुण एकदम विपरित है। इस तरह पानी में क्षारीय-तत्व गंदे कपड़ों के अम्लीय-तत्व के साथ मिश्रित होने लगता है । इसी प्रक्रिया में कपड़े साफ हो जाते हैं ।

पर ऐसी वाशिंग-मशीन का उत्पादन क्यों किया गया है ? श्री लू ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य और वातावरण-संरक्षण को ध्यान में रखते हुए इस तरह की नयी वाशिंग मशीन का विकास किया गया है । क्योंकि वाशिंग-पाउडर में बहुत से जहरीले रसायनिक तत्व मौजूद रहते हैं,जो धोने के बाद भी कपड़ों पर बने रहते हैं। ये रसायनिक-तत्व मनुष्य की त्वचा के लिए हानिकारक हैं । इस के अतिरिक्त वाशिंग-पाउडर के साथ मिश्रित गंदे पानी से वातावरण भी प्रदूषित होता है । इस स्थिति में सुधार लाने के लिए हाइयर ग्रुप के बाजार विकास विभाग, अनुसंधान केंद्र ,बिक्री-पश्चात देख-रेख विभाग तथा बौद्धिक संपदाधिकार विभाग आदि ने चार साल तक प्रयास करने के बाद बिना वाशिंग-पाउडर वाली वाशिंग-मशीन का उत्पादन करने में सफलता हासिल की । इस वाशिंग मशीन के भीतर हाइयर ग्रुप की 32 पेटेंट तकनीकें शामिल हैं । परंपरागत वाशिंग-मशीन की तुलना में यह वाशिंग-मशीन कपड़ों को और अधिक साफ करती है ।

नयी तकनीक के प्रयोग तथा बेहतर गुणवत्ता के कारण हाइयर ग्रुप की नयी शैली वाली वाशिंग-मशीन को चीनी राष्ट्रीय पुरस्कार मिला । फिर बाजारों और उपभोक्ताओं में नयी शैली वाली वाशिंग-मशीन का गर्मजोशी से स्वागत भी किया गया । पेइचिंग के एक नये बाजार के ब्रिक्री विभाग के प्रधान श्री रें चेन ह्वा ने कहा , नये किस्म वाली वाशिंग-मशीन बहुत लोकप्रिय हुई है । बहुत सी महिलाओं खासकर गर्भवती महिलाओं ने ऐसी वाशिंग-मशीने खरीदी हैं , क्योंकि उन के विचार में बिना वाशिंग-पाउडर के धुले और साफ हुए कपड़े उन के शिशुओं के लिए अच्छे हैं । परिचय सुनने के बाद बाजार में घूमते अनेक उपभोक्ताओं ने यह वाशिंग-मशीन खरीदने की इच्छा जाहिर की ।

ऐसी नयी शैली वाली वाशिंग-मशीन पानी का बचाव करने के साथ-साथ वातावरण-संरक्षण के लिए भी अच्छी है , जो देश और हमारे जीवन दोनों के लिए लाभदायक है । श्री चांग ने अभी शादी की । कुछ समय पूर्व उन्होंने भी बिना वाशिंग-पाउडर वाली वाशिंग-मशीन खरीदी , और उन्हें अपने इस चुनाव के प्रति संतोष है । मैंने बिना किसी झिझक के यह वाशिंग-मशीन खरीदी है । मुझे आशंका थी कि विज्ञापन में बताए गये परिणाम की तरह इस के परिणाम शायद उतने अच्छे नहीं होंगे । पर इस का प्रयोग करने के बाद मैने पाया कि परिणाम बहुत अच्छे हैं ,और यह मशीन बिना वाशिंग-पाउडर के कपड़े साफ-साफ धो सकती है। लेकिन एक बात है कि इस वाशिंग-मशीन का दाम पांच हजार य्वान है ,जो परंपरागत वाशिंग मशीन से कई गुणा अधिक है ।

पर दूसरे लोगों का दूसरा हिसाब है कि नयी शैली वाली वाशिंग-मशीन के प्रयोग से वाशिंग-पाउडर,पानी,बिजली सब की बचत होती है । इसलिए नयी वाशिंग-मशीन खरीदने में किफायत ही किफायत है ।

लोगों का मानना है कि पानी ,वाशिंग-पाउडर,और बिजली सब का दाम बढ रहा है , इसलिए नयी वाशिंग-मशीन खरीदने में आर्थिक दृष्टि से भी लाभ है। चीनी हाइयर ग्रुप के नयी किस्म वाली वाशिंग-मशीन पर विश्व के अनेक व्यापारियों का ध्यान भी आकर्षित है । अमेरिका , जापान , पाकिस्तान और भारत समेत दसेक देशों के व्यापारियों ने हाइयर के साथ अपने देश में यह वाशिंग-मशीन की ऐजेंसी लेने के लिए वार्ता शुरू कर दी है । विश्वास है कि कुछ समय बाद दूसरे देशों के बाजारों में भी ऐसी वाशिंग मशीन नजर आने लगेगी ।