|
 |
(GMT+08:00)
2006-05-30 20:33:08
|
चीनी प्रधान मंत्री ने अलग अलग तौर पर भारत , सीरिया व जनवादी कोरिया के महमानों से मुलाकातें कीं
cri
चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ ने 30 तारीख को पेइचिंग में अलग अलग तौर पर यात्रा पर आये भारतीय रक्षा मंत्री प्रणव मुखर्जी , सीरियाई विदेश मंत्री वालिद अल मोआलेम औऱ जनवादी कोरिया के विदेश मंत्री पीख नाम सुन से मुलाकातें कीं और उन के साथ द्विपक्षीय संबंधों तथा समान दिलचस्पी वाले सवालों पर रायों का आदान प्रदान किया।
|
|
|