चीनी रक्षा मंत्री जनरल छ्साऔ कांग छ्वान ने 29 तारीख को पेइचिंग में भारतीय रक्षा मंत्री प्रणव मुखर्जी के साथ भेंट में कहा कि चीन दक्षिण एशिया के पड़ोसी देश है । चीन की आशा है कि दक्षिण एशिया में शांति व सुस्थिरता बनी रहेगी और आर्थिक विकास संपन्न हो सकेगा । चीन देखना चाहता है कि दक्षिण एशिया के विभिन्न देश शांतिपूर्वक रहेंगे , पारस्परिक सहयोग को मजबूत करेंगे और समान विकास करेंगे । चीन दक्षिण एशियाई देशों के क्षेत्रीय सहयोग के प्रयासों का समर्थन करता है ।
भेंट के दौरान श्री मुखर्जी ने कहा कि भारत चीन के साथ अच्छे पड़ोसियों जौसे मैत्रीपूर्ण संबंधों के विकास को बहुत महत्व देता है ।
चीनी विदेश मंत्री श्री ली चाओ शींग ने भी श्री मुखर्जी के साथ भेंट की ।
|