रूस के संघीय सम्मेलन के अध्यक्ष श्री मिरोनोव और दूमा के अध्यक्ष श्री ग्रिजलोव के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के अध्यक्ष श्री वू पांग क्वो ने 26 तारीख को विशेष विमान से वोलगोग्राद पहुंचकर रूस की पांच दिवसीय औपचारिक व मैत्रीपूर्ण यात्रा शुरू की।
श्री वू पांग क्वो ने हवाई अड्डे पर अपने लिखित भाषण में कहा कि उन्हें आशा है कि इस यात्रा से चीन और रूस के बीच राजनीतिक विश्वास व अच्छे पड़ोसियों जैसी मैत्री को मजबूत किया जा सकेगा, आर्थिक व व्यापारिक सहयोग को आगे बढाया जा सकेगा और चीन-रूस के चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदार संबंधों को और मज़बूत किया जा सकेगा।
श्री वू पांग क्वो रूस-यात्रा के दौरान रूस के राष्ट्रपति श्री पुतिन, प्रधानमंत्री और संसद के अध्यक्ष से भी भेंट करेंगे।
|