इधर के सालो में चीन के सतत आर्थिक विकास के चलते, हर साल बड़ी संख्या में नए उद्योगों की स्थापना हो रही है, इन में कुछ ने बढ़िया मुनाफा कमाया है और उनका भविष्य भी उज्जवल है, इन जैसे उद्योगों पर देश विदेश के जोखिम पूंजी निवेशकों ने भारी रूचि दिखाई है, मिसाल के लिए मशहूर चीनी भाषा पाएटू खोज इंजन वेब साइट कम्पनी तथा डिजीटल मल्टी मीडीया चिप के निर्माता चुंग सिंग वए इलैक्ट्रोनिक कम्पनी आदि संस्थाओं को देश विदेश के जोखिम पूंजी निवेशको की पूंजी सहायता मिली थी। आज के इस कार्यक्रम में हम आप को देश विदेश के जोखिम पूंजी निवेशकों के पूंजी निवेश से प्राप्त लाभ वाले उद्योगों पर कुछ जानकारी देगें।
पेइचिंग का चुंगक्वानछुअन विज्ञान तकनीक उद्यान चीन का सबसे महत्वपूर्ण विज्ञान तकनीक सृजन केन्द्र है। वर्तमान चुंगक्वानछुअन में कुल 17000 कारोबार हैं, इन में अधिकतर हाल ही के कुछ सालों में फले फूले हैं। चीन की मुख्यभूमि में विज्ञान तकनीक की दृष्टि से चुने गए 50 शक्तिशाली उद्योगों का 40 प्रतिशत उद्योगों ने चुंगक्वांगछुअन विज्ञान तकनीक उद्यान में डेरा डाला है।
चुंगक्वांगछुअन विज्ञान तकनीक उद्यान प्रबंधन कमेटी के उप निदेशक को हुंग ने हमारे संवाददाता को बताया कि पिछले दो सालों में इस उद्यान में हर साल 4000 नए उद्योग शामिल होते हैं , इन में हर वर्ष बिक्री आमदनी में 10 करोड़ युआन कमाने वाले उद्योगों की संख्या 100 है , बिक्री आमदनी में 10 करोड़ युआन से ज्यादा मुनाफा कमाने वाले उद्योगों की संख्या 600 तक जा पहुंची है। इन उद्योगों की तेज वृद्धि ने विदेशों के बहुत से जोखिम पूंजी निवेशकों को पूंजी निवेश करने के लिए अपनी ओर आकर्षित किया है। श्री को हुंग ने कहा चीन के उद्योगों की पूंजी निवेश की रिपोर्ट के आंकड़ो से पता चला है कि गत वर्ष चीन के 72 कारोबारों ने अपने उद्योगों के निर्माण व विकास के लिए विदेशी पूंजी निवेशकों दवारा प्रदत्त 37 करोड़ 80 लाख अमरीकी डालर की पूंजी को आकर्षित किया है, इस तरह ये उद्योग विदेशी जोखिम पूंजी का लाभ पाने वाले उद्योगों की पूंजी संख्या के हिसाब से चीन में पहली पंक्ति में गिने जाते हैं, उन्होने जो पूंजी हासिल की हैं वे दूसरे स्थान में आने वाले शांगहाए और तीसरे स्थान के च्यांगसू प्रांत दवारा प्राप्त कुल पूंजी मात्रा से भी ज्यादा है।
इधर के सालों में इंटरनेट, मोबाइल दूर संचार, सोफ्टवेयर आदि उद्योगों का चीन में तेजी से विकास हो रहा है, इन में से बहुत से उद्योगों ने विदेशी जोखिम पूंजी निवेशकों का ध्यान खींचा है और वे पूंजी निवेश की प्राथमिक संस्थाए बन चुकी हैं। सीमापार जोखिम पूंजी निवेशकों व संस्थाओं को भी इस कार्रवाई से प्रचुर लाभ हासिल हुआ है, जिस से अधिकाधिक संस्थाए चीन के बाजार में तेजी से प्रवेश कर अपना अपना भाग्य अजमाने की कोशिश कर रहीं है।
अमरीकी अन्तरराष्ट्रीय डेटा समूह आई डी जी सबसे पहले चीन में प्रवेश करने वाली अन्तरराष्ट्रीय जोखिम पूंजी निवेश संस्था है। वर्ष 1992 में चीन में प्रवेश करने के बाद से उसने चीन के कुल 150 से अधिक चीनी उद्योगों में पूंजी का निवेश किया है जो अधिकांश सूचना तकनीकी क्षेत्र वाले उद्योग रहे हैं। आई डी जी निवेश कोष के उप प्रबंधक ली च्येन ने हमारे पत्रकारों को बताया हमने 90 प्रतिशत की पूंजी को इन्टरनेट, मोबाइल इन्टरनेट के मूल्यवर्द्धन व्यवसाय, सोफ्टवेयर व दूर संचार से संबंधित सेवा व तकनीक जैसे चार क्षेत्रों में डाला है।
श्री ली च्येन ने कहा कि चीन में जोखिम पूंजी निवेश से वापस मिला मुनाफा 40 प्रतिशत से भी अधिक होता है, जो अन्तरराष्ट्रीय डेटा समूह के अपने देश अमरीका से मिलने वाले मुनाफे से कहीं अधिक रहता है। आगामी तीन से चार सालों में यह समूह चीन में 50 से 60 करोड़ अमरीकी डालर राशि डालने की योजना बना रही है।
|