• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-05-25 19:17:35    
तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति की 55वीं वर्षगांठ की खुशियां

cri

मित्रो , हम आप से सवाल पूछनाचाहते हैं कि तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन सरकार किस काम को प्रधानता देती आयी है । आज हमारे संवाददाता के अनुरोध से तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन सरकार के अध्यक्ष श्री शानपाफिनछो आप को इस सवाल का जवाब करेंगे । यहां बता दें कि हाल में हमारे संवाददाता को श्री शानपाफिनछो के साथ बातचीत करने का मौका मिला । श्री शानपाफिनछो तिब्बती जाति के हैं । उन्हें इस नेतृत्वकारी पद पर काम करते अनेक वर्ष हो चूके हैं । वे एक लोकप्रिय तिब्बती नेता हैं । मित्रों यहां हम बड़ी खुशी के साथ आप को बताना चाहते हैं कि तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन सरकार के अध्यक्ष शानपाफिनछो हमारे कार्यक्रम के जरिये आप को शुभकामना देना चाहते हैं । श्री शानपाफिनछो का कहना है कि तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन सरकार स्वायत प्रदेश के विकास के लिये हर संभव कोशिश कर रही है । उन का कहना है कि तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन सरकार हमैशा स्थानीयलोगों के जीवन में सुधार लाने के काम को प्रधानता देती आयी है । उन का कहना है कि हमें विश्वास है कि तिब्बत स्वायत प्रदेश का भविष्य उज्जवल होगा । यहां बता दें कि श्री शानपाफिनछो के अनुसार तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन सरकार तिब्बती जनता के जीवन में सुधार लाने के काम को प्रधानता देती आयी है । मित्रो याद रखिये तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन सरकार हमेशा स्थानीय लोगों के जीवन स्तर को उन्नत करने की कोशिश करती रही है । तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन सरकार तिब्बती जनता की सेवा में जुटी हुई है । यहां बता दें कि हम तिब्बती जनता की सोवा में लगी तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन सरकार को सलाम करना चाहते हैं ।

हमारे संवाददाता के साथ बातचीत में श्री शानपाफिनछो ने कहा कि अब तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन सरकार तिब्बत स्वायत प्रदेश के विकास की नयी पंचवर्षीय योजना यानी 11वीं पंचवर्षीय योजना को अमल में लाने की कोशिश कर रही है । उन का कहना है कि वर्ष 2006 में तिब्बत स्वायत प्रदेश का विकास जारी रहेगा और तिब्बती बंधुओं का जीवन बेहतर होगा । उन का कहना है कि 11वीं पंचवर्षीय योजना से वर्ष 2010 में तिब्बत स्वायत प्रदेश का रूप आज से ज्यादा बेहतर होगा । मित्रो यहां बता दें कि इधर के कुछ वर्ष तिब्बत स्वायत प्रदेश के विकास की वार्षिक दर 12 प्रतिशत से अधिक होती रही है जो एक नया रिकार्ड है । सरकारी सूत्रो के अनुसार वर्ष 2005 में तिब्बत स्वायत प्रदेश का कुल उत्पादन 24 अरब युवान से अधिक रहा जो एक नया रिकार्ड है । यहां बता दें कि तिब्बत स्वायत प्रदेश में स्थानीय लोगों का जीवन स्तर उन्नत होता जा रहा है । मिसाल के लिये अब तिब्बत स्वायत प्रदेश में मोटर सड़कों की कुल लम्बाई 43 हजार5 सौ किलोमीटर से अधिक है जो एक नया रिकार्ड है । अब तिब्बत स्वायत प्रदेश में 95 प्रतिशत से अधिक स्कूली उम्र वाले बच्चों को स्कूल में पढ़ रहे हैं जो एक नया रिकार्ड है । स्वायत प्रदेश में 90 प्रतिशत से अधिक लोगों को टेलिविजन और रेजियो कार्यक्रमों का आनंद उठाने का मौका मिला है । टेलिविजन और रेजियो के सुन्दर सुन्दर कार्यक्रमों से वे बाहरी दुनिया से जुड़े हुए हैं ।यहां बता दें कि अब स्वायत प्रदेश में कुल 3 हवाई अड्डे कायम हैं जिन में लिनछी हवाई अड्डे भी शामिल हैं । लिनछी हवाई अड्डा एक नया हवाई अड्डा है । उस का निर्माण अभी अभी पूरा हुआ है जब कि पहले तिब्बत में बांडा और कुंखा दोनों हवाई अड्डे हैं । इधर के वर्ष देश विदेश के बहुत से यात्रियों ने तिब्बत स्वायत प्रदेश की यात्रा की । वर्ष2005 में देश विदेश के 18 लाख से अधिक यात्रियों ने तिब्बत स्वायत प्रदेश की यात्रा की । उन का कहना है कि तिब्बत स्वायत प्रदेश की यात्रा से उन की आंखे खुल गयी हैं । तिब्बत स्वायत प्रदेश का बड़ा विकास हुआ है ।यह देख कर हमें बहुत खुशी हुई , बहुत बहुत खुशी हुई ।यहां बता दें कि सरकारी कोशिशों के बाद गत वर्ष तिब्बत स्वायत प्रदेश में 5 लाख लोगों के लिये पीने के पानी का सवाल दूर हो गया । श्री शानपाफिनछो का कहना है कि तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन सरकार स्वायत प्रदेश में प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र कायम करने के काम को बड़ा महत्व देती आयी है ।आंकड़े बता हैं कि सरकारी कोशिशों से तिब्बत स्वायत प्रदेश में एक के बाद एक 33 प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र कायम किये गये जो एक नया रिकार्ड है । वर्ष 2005 में देश विदेश के 14 लाख से अधिक यात्रियों नेतिब्बत स्वायत प्रदेश की यात्रा की जो एक नया रिकार्ड है ।मित्रो यहां बता दें कि वर्ष 2005 में तिब्बत स्वायत प्रदेश में रेल मार्ग का निर्माण पूरा हुआ । इस से स्थानीय लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा । तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन सरकार के अध्यक्ष शानपाफिनछो ने कहा कि वर्ष 2006 की पहली जुलाई से तिब्बत स्वायत प्रदेश में रेल गाड़ी से देश विदेश के बहुत से यात्री रेल गाड़ी पर सवार हो कर तिब्बत स्वायत प्रदेश की राजधानी लहासा की यात्रा करेंगे ।श्री शानपाफिनछो ने खुशी खुशा कहा कि हम लहासा में देश विदेश के मित्रों का स्वागत करेंगे । लहासा में शानदार मिलन समारोह आयोजित होगा । मित्रों यहां बता दें कि लहासा में नव स्थापित रेल स्टेशन देखने में बहुत सुन्दर लगा है । रेल स्टेशन का रंग सफेद सफेद है । तिब्बतीबंधुओं का कहना है कि सफेद रंग बहुत पवित्र रंग है । मिसाल के लिये तिब्बत में लोकप्रिय उपहार हाता का रंग सफेद होता है ।मित्रों यहां हम आप को बताना चाहते हैं कि लहासा में नव स्थापित रेल स्टेशन लहासा नदी के तट पर स्थित है । लहासा नदी एक सुन्दर नदी है । हम अपने नियमित कार्यक्रम ( आज का तिब्बत ) में आप की सेवा में लहासा नदी के गुणगान के लिये एक लोकप्रिय गीत प्रस्तुत करेंगे । रेल स्टेशन के निर्माण से लहासा नदी की सुन्दरता में भी चार चांद लग गये हैं ।

श्री शानपाफिनछो का कहना है कि हमें विश्वास है कि तिब्बत स्वायत प्रदेश का भविष्य और अधिक उज्जवल होगा । मित्रो यहां बता दें कि हमें भी विश्वास है कि तिब्बत स्वायत प्रदेश का भविष्य और अधिक उज्जवल होगा, यह भी हमारी शुभकामना है ।

मित्रो हमारे नियमित कार्यक्रम ( आज का तिब्बत ) की अगली कड़ी में तिब्बती नेता श्री रेती आप के तिब्बत में रेल मार्ग के निर्माण के बारे में कुछ बतायेंगे । हमारे कार्यक्रम के सुनने पर हार्दिक स्वागत करते हैं ।