• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-05-24 18:31:28    
चीनी भाषा की उच्च स्तरीय परीक्षा एच एस के

cri

आज चीन में ऐसा दृश्य नज़र आ सकता है कि चीन में पढ़ रहे विदेशी-छात्र चीनी भाषा स्तर परीक्षा यानी एच एस के को पास करने के लिए व्यस्त दिखाई पड़ें । पता चला है कि इधर के वर्षों में यह परीक्षा विदेशियों में अधिकाधिक मशहूर हो रही है। कुछ लोगों ने इसे टोफल यानी विदेशी भाषा के रुप में अंग्रेजी भाषा परीक्षा के बराबर बताया है ।

यह सच है कि एच एस के यानी चीनी भाषा स्तर परीक्षा भी टोफल की ही तरह विदेशियों , जिस की मातृ भाषा चीनी हानयू भाषा नहीं है , के चीनी भाषा स्तर की परीक्षा करने के लिए है । वास्तव में एच एस के भी अमेरिका के टोफल या जी आर ई की ही तरह परीक्षा है जिस की 11 श्रेणियां हैं । विदेशी छात्र , जितनी श्रेणियां प्राप्त करते हैं, उन का चीनी भाषा स्तर भी उतना ही उन्नत माना जाता है ।

पेइचिंग भाषा विश्वविद्यालय की प्रोफेसर सुश्री वांग लू च्यांग दीर्घकाल तक एच एस के परीक्षा के कामों से जुड़ी रही हैं। उन्हों ने याद करते हुए बताया कि वर्ष 1990 में जब प्रथम एच एस की परीक्षा आयोजित की गयी थी , तब इस परीक्षा में केवल दो हजार छात्र शामिल हुए थे । लेकिन वर्ष 2005 में इस परीक्षा में भाग लेने वालों की संख्या पांच लाख तक जा पहुंची है।

सुश्री वांग के अनुसार वर्तमान में विश्व के 34 देशों व क्षेत्रों में 150 चीनी भाषा परीक्षा केंद्र हैं । नब्बे के दशक से पहले एच एस के परीक्षा में भाग लेने वाले आम तौर पर कालेज छात्र होते थे , पर इधर के वर्षों में विदेशों में कालेज छात्रों के सिवा प्राइमरी व माध्यमिक स्कूलों के छात्रों ने भी भाग लेना शुरू किया है । छात्रों को छोड़कर चीनी भाषा सीखने वाले दूसरे लोग भी इस परीक्षा में भाग लेने में बहुत सक्रिय हैं । एच एस के परीक्षा की तीसरी श्रेणी में उन्नत प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद विदेशी छात्र इस के साथ चीन के विभिन्न कालेज़ों के साईंस,उद्योग व कृषि विषयों की उपाधियों के लिए पढ़ने जा सकते हैं । छठवीं श्रेणी का प्रमाण पत्र पाकर चीनी कालेज़ों की भाषा , इतिहास व संस्कृति की उपाधियों में पढ़ सकते हैं ।

अमेरिका से आये जवान क्रीस मुत्स ने एच एस के परीक्षा में भाग लेने के विचार की चर्चा करते हुए कहा , मैं इसीलिए एच एस के परीक्षा में भाग ले रहा हूं ताकि मैं अपनी मौजूदा चीनी भाषा स्तर की जानकारियां बढ़ा सकूं । एच एस के परीक्षा चीनी राष्ट्रीय स्तर की भाषा परीक्षा है । अगर मैं चीन में स्नातक या स्नातकोत्तर स्तर की उपाधियों में भाग लेना चाहता हूं,तो मुझे एच एस के परीक्षा की छठी श्रेणी तक पहुंचना पड़ेगा ।

इधर के वर्षों में चीन में आये विदेशी-छात्र दिलचस्पी के लिए नहीं, पर चीन में काम करने व जीवन बिताने के लिए ही चीनी भाषा सीखते हैं । आंकड़े बताते हैं कि आधे से अधिक जापानी व कोरियाई छात्र चीन में काम ढूंढ़ने के लिए चीनी भाषा सीखते रहे हैं । कोरिया-गणराज्य से आये श्री ली वन क्वेई भी उन में से एक हैं । उन्हों ने कहा कि एच एस के परीक्षा में भाग लेना केवल अंक पाने के लिए नहीं , बल्कि अपने भावी रोजगार के लिए भी मददगार है ।

आज कोरिया-गणराज्य में बहुत से लोगों को चीनी भाषा आती है । कोरियाई उद्योगधंधों में कर्मचारियों के एच एस के परीक्षा के अंकों को महत्व दिया जाता है ।

चीनी राजकीय वैदेशिक चीनी भाषा शिक्षा के प्रबंध विभाग से प्राप्त खबर से यह पता चला है कि 21वीं शताब्दी में प्रविष्ट होने के बाद एच एस के परीक्षा में भाग लेने वाले विदेशी छात्रों की वृद्धि-दर हर साल तीस प्रतिशत पर बनी रही है । एच एस के परीक्षा के विदेशियों में इतना लोकप्रिय होने की वजह चीनी अर्थतंत्र का तीव्र विकास तथा विश्व में चीनी स्थान की पदोन्नति ही है । चीनी भाषा भी चीन के विकास के साथ-साथ अधिक उपयोगी बन गयी है । आंकड़े बताते हैं कि जर्मनी के अनेक प्रांतों के माध्यमिक स्कूलों की परीक्षा में चीनी भाषा भी शामिल होने लगी है । ब्रिटेन ने भी माध्यमिक स्कूलों के लिए चीनी भाषा शिक्षा कार्यक्रम तैयार किया है । इंडोनेशिया के शिक्षा विभाग दो सालों के अन्दर देश के आठ हजार माध्यमिक स्कूलों में चीनी भाषा उपाधि शिक्षा कार्यक्रम रखेंगे ।

विदेशी छात्रों को चीनी भाषा तथा चीनी संस्कृति सीखने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए चीन सरकार ने एच एस के परीक्षा विजेता पुरस्कार रखा है । इस पुरस्कार के विजेता को चीन में पढ़ते समय फीस ,छात्रावास का खर्चा तथा पंजीकृत फीस से मुक्त होने के अलावा प्रति माह एक हजार य्वान की छात्रवृत्ति भी मिलेगी।

लेकिन एच एस के परीक्षा में भाग लेने वालों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ , विदेशी छात्रों ने यह शिकायत भी की है कि एच एस के परीक्षा की उपयोगिता में कमी है , क्योंकि उससे विभिन्न देशों तथा विभिन्न उम्र वाले छात्रों की आवश्यकताएं पूरी नहीं हो सकती हैं । इसी सवाल के समाधान के लिए चीन के संबंधित विभाग ने भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के लिए विभिन्न किस्म की परीक्षाएं तैयार करने की कोशिश की है । मिसाल के लिए उत्तरी अमेरिका,जापान , कोरिया-गणराज्य तथा विदेशों में रह रहे चीनी उत्प्रवासियों के छात्रों के लिए एच एस के परीक्षा की विभिन्न किस्म तैयार की जाएगी । संबंधित सूत्रों के अनुसार भावी एच एस के परीक्षा और अधिक परिपक्व,कारगर और दुरुस्त बन जाएगी ।

विदेशी छात्रों ने एच एस के परीक्षा के सुधार का स्वागत किया है । कोरिया-गणराज्य से आये छात्र श्री ली वन क्वेई ने कहा कि कोरियाई छात्रों के लिए निर्धारित विशेष एच एस के परीक्षा इन छात्रों के अनुकूल होगी ।

चीनी भाषा सीखना पश्चिमी और कोरियाई छात्रों के लिए बिल्कुल अलग है । कोरिया- गणराज्य में लोग चीनियों की ही तरह चीनी अक्षरों का इस्तेमाल करते हैं । इसलिए कोरियाइयों के लिए चीनी भाषा सीखना उतना कठिन नहीं है । इस तरह यह स्वाभाविक है कि एच एस के परीक्षा को उत्तरी-अमेरिका और कोरिया आदि में भिन्न-भिन्न बांटा जाना चाहिये। क्योंकि ऐसा करने से विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के लिए इस की उपयोगिता भी बढ़ेगी ।

रिपोर्ट है कि एच एस के परीक्षा के व्यवसायिक स्तर को उन्नत करने के लिए चीन विभिन्न व्यवसायों के लिए वाणिज्य , पर्यटन आदि के संदर्भ में एच एस की परीक्षा प्रस्तुत करेगा । वर्तमान एच एस के परीक्षा की तुलना में व्यवसायिक एच एस के परीक्षा की अपनी-अपनी विशेषताएं होंगी,और ऐसी परीक्षा को पास करना भी अधिक कठिन होगा। वाणिज्य उपयोगी एच एस के परीक्षा के तैयारी कार्य की जिम्मेदार सुश्री ली श्याओ छी ने कहा , वर्तमान में वाणिज्य एच एस के परीक्षा के पांच स्तर तय किए गये हैं ।

प्रथम स्तर पर पहुंचने वाले विदेशी छात्रों को आरंभिक चीनी भाषा स्तर प्राप्त होता है । पांचवें स्तर तक पहुंचने वाले छात्र चीनी भाषा का आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं । इन के लिए एच एस के परीक्षा के भी कई भाग हैं , यानी सुनना , समझना , लिखना और मौखिक ।पूरी परीक्षा को 150 मिनटों के भीतर समाप्त किया जाना चाहिये ।

श्रोताओ , उक्त चीनी भाषा की उच्च स्तरीय परीक्षा एच एस के की आम जानकारियां हैं । अगर आप कुछ और जानकारियां पाना चाहते हैं , तो आप डब्लू डब्लू डब्लू डोट एच एस के डाट ओ आर जी डोट सी एन पर जाने के बाद प्राप्त कर सकेंगे ।