श्री यांग खुन चीन की मुख्य भूमि के मनोरंजन क्षेत्र में एक बहुत लोकप्रिय गायक है। वे अपनी विशेष आवाज और असाधारण प्रतिभा से बड़ी संख्या में गीत प्रेमियों का मन लुभाते हैं। आज के इस लेख में आप पाएंगे चीनी गायक यांग खुन की कहानी और सुनेंगे उन की विशेष आवाज़ में कई गीत।
चीनी गायक यांग खुन का जन्म उत्तर चीन के भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश में हुआ है। गाना पंसद करने के कारण वर्ष 1994 में वे अपने कैरियर का विकास करने हेतु अपनी जन्म भूमि से अकेले पेइचिंग आये। शुरू शुरू में किसी रिश्तेदार के नहीं होने के कारण वे पेइचिंग में काफी दिन भटकते रहे और बाद में मित्रों की सिफारिश पर यांग खुन ने पब बार में गीत गाना शुरू किया, इसी तरह आठ साल गुजरा। वर्ष 2001 में जु सू सांस्कृतिक डिस्क कंपनी के मेनेजर जनरल श्री शन योंग ग ने पब बार में यांग खुन की गायन प्रस्तुति देखी और वह उन की विशेष आवाज से बेहद आकर्षित हुआ। जुसू कंपनी के साथ अनुबंध करने के बाद श्री यांग खुन ने औपचारिक रूप से संगीत जगत में प्रवेश किया।
गीत--कोई बात नहीं
वर्ष 2002 में श्री यांग खुन ने अपना पहला एल्बम जारी किया। कोई बात नहीं नाम के इस एल्बम में 10 गीत शामिल हुए, जिन से विभिन्न कालों में जीवन और मनोभाव के प्रति यांग खुन के विभिन्न विचार अभिव्यक्त हुए हैं। दोस्तो, अब आप सुन रहे हैं यांग खुन के एल्बम का प्रमुख गीत, शीर्षक है कोई बात नहीं, जिस में प्यार में विफलता के प्रति एक पुरूष की असमर्थता व्यक्त हुई है।
गीत बोलता हैः
कोई बात नहीं है
किसी से किसी का प्रेम हो गया
कोई बात नहीं है
प्रेम से मेरा मन टूटा
मेरा इस पर ध्यान नहीं है
सब लोग करते हैं मेरी निंदा
कोई बात नहीं है
हार कभी नहीं सकती
प्रेम की सुख मिल गई थी कभी
तो अपने को बीती दुख में नहीं लौटने दूं
यांग खुन का पहला एल्बम जारी होने के बाद अल्प समय के भीतर उस की बिक्री मात्रा 8 लाख से अधिक पहुंची है और एल्बम का प्रमुख गीत कोई बात नहीं भी चीन में बहुत लोकप्रिय हो गया है, जिस के फलस्वरूप देश के सांस्कृतिक मनोरंजन क्षेत्र में यांग खुन का स्थान कायम हुआ।
"कोई बात नहीं"नाम गीत की बड़ी सफलता हासिल होने के बाद वर्ष 2003 के नवम्बर माह में यांग खुन का दूसरा एल्बम वह दिन भी जारी किया गया। उन के एल्बम पर मीडिया का व्यापक ध्यान गया और संगीत प्रेमियों को भी वह बहुत पसंद आया। उन के नये एल्बम के गीत चीन की मुख्य भूमि, हांगकांग व थाईवान तथा जापान के कुछ श्रेष्ठ संगीतकारों ने रचे हैं।
अगला गीत आप सुनेंगे वह यांग खुन के इस नये एल्बम का प्रमुख गीत है वह दिन।
गीत--वह दिन
वह दिन नाम के इस गीत के बोल इस प्रकार हैः
याद में आया है वह दिन
जब हम दोनों मिल गए
मालूम था मुझे
आ रहा है मेरा वसंत का समय
याद में आया है वह दिन
भरा हुआ था मेरे सपनों का आंचल
याद में आया है वह दिन
उठती थी मेरे दिल में आग
मेरी दुनिया बदल गयी एकदम
याद में आया है वह दिन
मुझ से खोया तुम
जैसे किसी बच्चे ने खोया हो
अपना पसंदीदा खिलौना
वह दिन, वह दिन
तुम्हारी छवि आ बसी मेरे दिल में
नहीं होगी ओझल कभी
"वह दिन"नाम के एल्बम के अधिकांश गीत खुद यांग खुन ने रचे हैं, जिस से एक फिर बार उन की प्रतिभा का प्रदर्शन हुआ है। एल्बम का प्रमुख गीत वह दिन, धीरे-धीरे चले आदि गीत बहुत फैशनेबुल है और संगीत प्रेमियों में बहुत लोकप्रिय भी है। यांग खुन के दूसरे एल्बम में पोप, लातिन, हार्ड रोक विभिन्न किस्मों के संगीत तत्व शामिल भी हुए।
आइए अब एक साथ यांग खुन का एक और फैशनेबुल गीत टैलकोट सुनिये।
गीत—टैलकोट
|