• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-05-23 09:04:38    
सी . आर .आई हिन्दी कार्यक्रम पर श्रोताओं द्वारा भेजी गई प्रतिक्रियाएं

cri
अलवार राजस्तान के प्रकाश चंद्र वर्मा ने सी .आर.आई के हिन्दी विभाग के नाम लिखे पत्र में कहा कि हमारे यहां होली होती है और होली के रंगों में इतने सरोबार हो चुके है कि बस मत पूछिये । रंगों को छोड़ कर कीचड़ और पुराना इंजिन ऑयल भी होली का रंग बन गया है , ऑयल से शक्ल सूरत और कपड़े इतने स्याह काले हो जाते हैं कि सब देखने वाले लोटपोट हो जाते हैं । चीन में क्या होली मनायी जाती है या नहीं ,बताना जरूर ।

हम सब होली खेलने के बाद सीधे पंचायत समिति के सामने फोटो स्टूडियो पहुंचे और फोटो खिंचवाया , यह फोटो आप श्रोता वाटिका में जरूर छापें और पत्रिका भी शीघ्र ही भेजने की कृपा करें । आज का तिब्बत कार्यक्रम भी होली के रंगों की भांति रंगीन लगता है । इस का हर एक दृष्टांत बड़ी मेहनत व लगन से तैयार किया गया है ।

प्रकाश चंद्र वर्मा ने होली मनाने की खुशी का वर्णन करने के साथ यह भी पूछा है कि चीन में होली मनायी जाती है कि नहीं । भाइयो , चीन में होली नहीं मनायी जाती है , होली आप के देश का त्यौहार है । लेकिन दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत में रहने वाली ताई जाती के लोगों में जल छिड़काव त्यौहार मनाया जाता है , जो होली के बराबर लगता है । ताई जाति का यह त्यौहार भी वसंत मौसम में मनाया जाता है और त्यौहार के दिन सभी लोग बाहर निकल कर एक दूसरे पर पानी फेंक देते हैं और नाच गान भी करते हैं । जिस किस पर ज्यादा पानी फेंका जाता है , उसे खुशकिस्मती माना जाता है । इसलिए त्यौहार के दिन स्थानीय लोग बाहर से आए मेहमानों पर ज्यादा पानी छिड़का कर फेंक देते हैं और इस तरह उन का समादार करने की सदभावना प्रकट करते हैं ।

पटना बिहार के संदीप कुमार ने हमें भेजे पत्र में कहा कि मैं चाइना रेडियो का नियमित श्रोता हूं , आप के प्यार एवं विश्वास की जितनी प्रशंसा की जाए , कम होगा । मसलन विभिन्न रेडियो केन्द्रों के बनिस्पत चाइना रेडियो इंटरनेशनल श्रोता के प्रति काफी प्यार , विश्वास और खर्च करता है ।

चाइना रेडियो द्वारा भारत पाक मुद्दे पर शांति मैत्रीपूर्ण वार्ता पर रोचक जानकारी लोकप्रिय थी । खेल समीक्षा के साथ चीनी बोलना सीखे कार्यक्रम काफी लोकप्रिय और विश्वसनीय है , जिस का प्रत्यक्ष विश्वास रिपोर्टों तथा इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों से पता चलता है । वाल्ड पीस क्लब के सदस्य आप के कार्यक्रम से संपूर्ण जानकारी एकत्र करते हैं ।

वैशाली बिहार के कुमार जय वर्धन ने अपने पत्र में यह पूछा है कि मैं आप के प्रसारण का नियमित श्रोता हूं , जो कि आप को पता है । आप के द्वारा भेजा गया चीन भारत मैत्री के बारे में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की प्रश्नावली मिला है । परन्तु इस से पहले जो नए चीन की 55वीं जयंती के उपलक्ष्य में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था , उस का परिणाम क्या हुआ । हम श्रोताओं को कोई भी उपहार अभी तक नहीं मिला है और फिर से आप ने नई प्रतियोगिता आयोजित कर दी है ।

कुमार जय वर्द्धन की भांति कुछ अन्य श्रोताओं ने भी इस से पहले नए चीन की 55 वीं जयंती की ज्ञान प्रतियोगिता के परिणाम के बारे में पूछा था । हर साल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के व्यस्त आयोजन के कारण इस साल और पिछले साल में प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किया जाने में विलंब आया था , इस के लिए हम आप लोगों से क्षमा चाहते हैं । नए चीन की 55 वीं जयंती की ज्ञान प्रतियोगिता के परिणाम जून के माह में घोषित किए गए थे और प्रतियोगिता के 240 विजेता श्रोताओं को पुरस्कार के उपहार भेजे जा चुके हैं , सभी उपहार रेजिस्टर डाक से भेजे गए थे , जो विजेता श्रोताओं के हाथ पहुंच चुके होंगे । विजेता श्रोताओं की संख्या ज्यादा होने की वजह से उन के नाम रेडियो प्रसारण में प्रसारित नहीं किए जा पाये और सी .आर .आई के हिन्दी वेबसाइट पर घोषित किए गए हैं । आप लोग हमारी वेबसाइट www. Cri.com.cn पर देख सकेंगे ।

नैनिताल उत्तरांचल के सुरेश सिंह बसेड़ा ने हमें लिख कर कहा कि मैं आप का नियमित श्रोता हूं , मुझे आप के कार्यक्रमों से काफी हद तक चीन देश की जानकारी प्राप्त होती है ।

आज ही आप का भेजा हुए लिफाफा प्राप्त हुआ , जिस के अन्दर श्रोता वाटिका व ग्रीटिंग कार्ड व जवाबी लिफाफा थे । इस के लिए आप को हार्दिक धन्यावाद ।

मुझे आप के कार्यक्रमों में आप का पत्र मिला तथा सवाल जवाब ,आप की पसंद , चीनी बोलना सीखे बहुत पसंद है । उम्मीद है कि आप ऐसे प्यारे प्रोग्राम हमारे लिए आगे भी लाते रहेंगे ।