चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के अध्यक्ष श्री वू बांग क्वा 22 तारीख को मोर्डोवा की दो दिवसीय औपचारिक व मैत्रीपूर्ण यात्रा समाप्त कर विशेष विमान से ग्रीस के लिए रवाना हो गए।
मोर्डोवा की यात्रा के दौरान श्री वू बांग क्वा ने अलग-अलग तौर पर मोर्डोवा के राष्ट्रपति, प्रधान-मंत्री तथा संसद अध्यक्ष से भेंट की और द्विपक्षीय संबंधों का विकास करने, आर्थिक व व्यापारिक सहयोग बढ़ाने तथा संसदों के बीच आवाजाही मजबूत करने पर सहमति जताई। श्री वू बांग क्वा ने कहा कि चीन मोर्डोवाई जनता द्वारा राष्ट्रीय स्थिति के अनुसार चुनी गयी सामाजिक व्यवस्था और विकास के मार्ग का सम्मान करता है। चीन राष्ट्रीय स्वतंत्रता, प्रभुसत्ता और प्रादेशिक भूमि के एकीकरण की रक्षा में मोर्डावा का समर्थन करेगा और दोनों पक्षों के पूंजी-निवेश कार्यक्रम बढ़ाएगा।
श्री वू बांग क्वो की यह यात्रा चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के किसी अध्यक्ष की पहली मोर्डोवा यात्रा है। मोर्डावा के नेतागण का विचार है कि इस यात्रा से मोर्डोवा-चीन संबंध एवं विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग औऱ अधिक बढ़ेंगे।
|