मोलडोवा के संसद अध्यक्ष श्री लुपु के निमंत्रण पर, चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के अध्यक्ष वू पांग क्वो ने 20 तारीख को किशिनेव पहुंचकर मोलडोवा की दो दिवसीय औपचारिक व मैत्रीपूर्ण यात्रा शुरु की। यह चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के अध्यक्ष की प्रथम मोलडोवा यात्रा है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, यात्रा के दौरान, श्री वू पांग क्वो अलग अलग तौर पर मोलडोवा के राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री व संसद अध्यक्ष से मुलाकातें करेंगे। हवाई अड्डे पर श्री वू पांग क्वो ने एक लिखित भाषण में आशा प्रकट की कि वर्तमान यात्रा दोनों देशों की जनता के बीच परम्परागत मैत्री को और मजबूत करेगी और दोनों देशों के सहयोग संबंधों को आगे विकसित करेगी।
मोलडोवा श्री वू पांग क्वो की चार युरोपीय देशों की यात्रा का दूसरा पड़ाव है। इस के बाद, वे ग्रीस व रुस की यात्रा भी करेंगे और मस्को में शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के संसद अध्यक्षों की भेंटवार्ता में भी भाग लेंगे।
|