चीन ने 18 तारीख को चीन लोक-गणराज्य के विलोपन वन्य-पशु व वनस्पति के आयात-निर्यात प्रबंधन की नियमावली जारी की। यह नियमावली एक सितम्बर से प्रभावी होगी।
नियमावली के अनुसार, वाणिज्य व्यापार के उदेश्य से विलोपन वन्य पशु व वनस्पति तथा उनसे तैयार उत्पादों का आयात-निर्यात तथा महत्वपूर्ण मूल्य वाले नए विलोपन पशु व वनस्पति या उनके उत्पादों पर कड़ी पाबन्दी लगाई जाएगी। विज्ञान अनुसंधान , पालन पोषण व प्रजनन, कृत्रिम संकरण, सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे विशेष स्थिति के आयात व निर्यात की जरूरत पर राज्य-परिषद के वन्य-पशु व वनस्पति विभाग की अनुमति पाना अनिवार्य होगा।
|