चीनी जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के अध्यक्ष उ बांग क्वो ने 20 तारीख को रोमानीया की मैत्रीपूर्ण यात्रा समाप्त कर विशेष विमान से बुखारेस्त से मोलडावा की यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं।
रोमानीया की यात्रा के दौरान श्री उ बांग क्वो ने अलग अलग तौर से रोमानीयाई राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, दो सदनों के अध्यक्षों के साथ भेंटवार्ताए की, दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंध को अधिक विकसित करने, संसद आवाजाही को सुदृढ़ करने, आर्थिक व व्यापार सहयोग को आगे बढ़ाने आदि सवालों पर बहुत से मतैक्य प्राप्त किए । श्री उ बांग क्वो ने मौके पर चीन और रोमानीया आर्थिक व व्यापार सहयोग मंच के उदघाटन समारोह में भी भाग लिया।
यूरोपीय संघ के विस्तार के सवाल पर चर्चा करते हुए श्री उ बांग क्वो ने दोहाराया कि चीन यूरोपीय संघ के एकीकरण की प्रक्रिया का समर्थन करता है और यूरोपीय संघ के क्षेत्रीय व अन्तरराष्ट्रीय मामलों में अपनी अधिकाधिक भूमिका निभाने पर प्रसन्न है।
|