रोमनियाई राष्ट्रपति श्री बासेस्को ने 18 तारीख को राजधानी बुखारेसत में यात्रा पर आए चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के अध्यक्ष श्री ऊ पांग क्वो से भेंट की। इस से पहले श्री ऊ पांग क्वो ने रोमनियाई सीनेट और प्रतिनिधि सदनों के अध्यक्षों से भेंट की और उन केसाथ वार्ता भी की तथा रोमनियाई संसद भवन में व्याख्यान भी दिया ।
भेंट में श्री बासेस्को ने कहा कि रोमनिया एक चीन की नीति पर कायम रहेगा। उन्होंने कहा कि रोमनिया पहले की ही तरह चीन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में आवाजाही व सहयोग बढ़ाता रहेगा और रोमनिया-चीन के संपूर्ण मैत्रीपूर्ण सहयोग साझेदार संबंध गहराई में लेता रहेगा।
श्री ऊ पांग क्वो ने कहा कि चीन ने ग्यारहवीं पंचवर्षिय योजना को लागू किया , जबकि रोमनिया यूरोपीय संघ में भाग लेने वाला ही है , इस से चीन और रोमनिया के लाभदायक सहयोग के लिये दुर्लभ मौका तैयार होगा । आशा है कि दोनों पक्ष चीन और रोमनिया के आर्थिक व व्यापारिक सहयोग को एक नयी बुलंदी पर पहुंचाने के लिये समान कोशिश कर देंगे ।
उसी दिन श्री ऊ पांग क्वो ने अलग अलग तौर पर रोमिया के सीनेट और प्रतिनिधि सदनों के अध्यक्षों से भेंट की और उन के साथ वार्ता भी की। भेंट और वार्ता में श्री ऊ पांग क्वो ने यह जता दिया कि चीन रोमनिया को अच्छा मित्र और अच्छा साझेदार मानता है और चीन-रोमनिया संबंध का सकारात्मक विकास करना चीन की अविचल नीति ही है।
रोमनिया के उक्त दोनों सदनों के अध्यक्षों ने कहा कि चीन के साथ अपने मैत्रीपूर्ण संबंध का विकास करना रोमनिया की राजनयिक नीति का प्राथमिक लक्ष्य है। रोमनियाई संसद चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के साथ आवाजाही व सहयोग बढ़ाने को तैयार है , ताकि दोनों देशों के संबंध का चौतरफा विकास किया जाए।
इस के बाद श्री ऊ पांग क्वो ने रोमनियाई संसद भवन में व्याख्यान दिया और चीन-यूरोप संबंध के विकास के इतिहास का सिंहावलोकन करते हुए यूरोपीय संघ के प्रति चीन की नीति पर प्रकाश भी डाला ।
|