रोमानिया की यात्रा कर रहे चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के अध्यक्ष श्री वू पांग क्वो ने 18 तारीख को बुखारेस्त में कहा कि कारोबारों के सहयोग को बढ़ाना, विशेषकर बड़ी परियोजनाओं के सहयोग को प्रेरित करना चीन व रोमानिया के आर्थिक व व्यापारिक सहयोग की गुणवत्ता व स्तर को उन्नत करने का प्रमुख विषय है।
श्री वू पांग क्वो ने 18 तारीख को चीन व रोमानिया की आर्थिक व व्यापारिक संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह में भाषण देते समय उक्त बात कही । साथ ही उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के आर्थिक व व्यापारिक सहयोग में व्यापारिक असंतुलन भी मौजूद है। कारोबारों के सहयोग में कमजोरी और बड़ी परियोजनाओं का अभाव आदि समस्याएं भी मौजूद हैं। उन्होंने दोनों देशों के कारोबार-जगतों के बीच सहयोग को मजबूत करने की आशा जताई।
|