• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-05-18 16:49:56    
तिब्बती नेता पाशान से मिली

cri

हाल में हमारी संवाददाता को पेइचिग में सुश्री पाशान के साथ बातचीत करने का मौका मिला ।सुश्री पाशान तिब्बती जाति की हैं । अब वे चीनी महिला संघ की उपाध्यक्ष के पद पर काम करती रही हैं जब कि पहले वे तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन सरकार की उपाध्यक्ष थी ।सुश्री पाशान ने तिब्बत के विकास के लिये बहुत से काम किये हैं और वे काम कर रही हैं ।  

हाल में हमारी संवाददाताको पेइचिग में सुश्री पाशान के साथ बातचीत करने का मौका मिला ।सुश्री पाशान तिब्बती जाति की हैं । अब वे चीनी महिला संघ की उपाध्यक्ष के पद पर काम करती रही हैं जब कि पहले वे तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन सरकार की उपाध्यक्ष थी ।सुश्री पाशान ने तिब्बत के विकास के लिये बहुत से काम किये हैं और वे काम कर रही हैं । वे एक लोकप्रिय तिब्बती नेत्री हैं ।हमारी संवाददाता के साथ बातचीत में सुश्री पाशान ने खुशी खुशी हमारे कार्यक्रम के जरिये हमारे श्रोता दोस्तों को शुभकामनाएं दीं ।मित्रो क्या आप जानना चाहते हैं कि हमारी संवाददाता को कब और कहां सुश्री पाशान के साथ बातचीत करने का मौका मिला और बातचीत में सुश्री पाशान ने हमारी संवाददाता को क्या बताया तो आप हमारे नियमित कार्यक्रम ( आज का तिब्बत )सुनने की कोशिश करें, तो आप की सेवा में हम इस बातचीत पर आधारित एक रियोर्ट तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं ।यहां हम आप को इतना बताना चाहते हैं कि इस वर्ष की 25 फरवरी को तिब्बतियों के वसंत दिवस की खुशियां मनाने कके लिये राजधानी पेइचिग में एक सानदार मिलन समारोह आयोजित किया ।लगभग 3 सौ से अधिक लोगों ने खुशी खुशी इस मिलन समारोह में भाग लिये ।सुश्री पाशान ने भी इस समारोह में भाग लिया ।वहां हमारी संवाददाता ने आगे जा कर सुश्री पाशान को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं ।शुभकामनाएं देने के साथ साथ हमारी संवाददाता ने सुन्दर उपहार भी भेंट किया । सुश्री पाशान ने तिब्बती भाषा में खुशी खुशी कहा कि चाशिदर , चाशिदर । तिब्बती भाषा मेंचाशिदर का अर्थ है मंगलमय हो । सुश्री पाशान का कहना है कि हम देश विदेश के मित्रों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं । हमारे मित्र देश विदेश में हैं । सुश्री पाशान के अनुसार वर्ष 2005 में देश विदेश के 18 लाख से अधिक यात्रियों ने तिब्बत स्वायत प्रदेश की यात्रा की । यात्रियों का कहना है कि तिब्बत स्वायत प्रदेश का बड़ा विकास हुआ है । मित्रो वर्ष 2005 में तिब्बत स्वायत प्रदेश का कुल उत्पादन मुल्य 25 अरब युवान से अधिक रहा जो एक नया रिकार्ड है । तिब्बत स्वायत प्रदेश में स्थानीय लोगों के जीवन में भी सुधार आया । सुश्री पाशान का कहना है कि वर्ष 2005 में तिब्बत स्वायत प्रदेश में रेल मार्ग का निर्माण पूरा हुआ. यह खुश खबरी सुन कर उन्हें बहुत बहुत खुशी लगी ।सुश्री पाशान का कहना है कि वर्ष 2006 की पहली जुलाई से छिहाइ तिब्बत रेलमार्ग काम में लाया जायेगा । बड़ी संख्या में यात्री रेल गाड़ी पर सवार हो कर तिब्बत स्वायत प्रदेश की राजदानी लहासा पहुंचेगे ।सुश्री पाशान का कहना है कि पहली जुलाई को हम राजधानी लहासा में देश विदेश के मित्रों का स्वागत करेंगे । हमें विश्वास है कि राजधानी लहासा में तरह तरह की गतिविधियां आयोजित होगीं ।लहासा और अधिक सुन्दर होगा । मित्रो क्या आप भी रेल गाड़ी पर सवार हो कर तिब्बत स्वायत प्रदेश की राजधानी लहासा की यात्रा करना चाहते हों तो आप हमें अपनी योजना बताइयेंगे । आप का तिब्बत स्वायत प्रदेश की यात्रा करने पर प्यार भरा स्वागत करते हैं । तिब्बत स्वायत प्रदेश की यात्रा से आप की आंखें खुल जायेंगीं । तिब्बत स्वायत प्रदेश बहुत सुन्दर है । मित्रो आप हमारे नियमित कार्यक्रम ( आज का तिब्बत ) के जरिये तिब्बत स्वायत प्रदेश की सुन्दरता का वर्णन करने के बारे में मधुर तिब्बती गीतों का आनंद उठा सकेंगे ।

आप का हमारे कार्यक्रम के सुनने पर स्वागत है । हमारी संवाददाता के साथ बातचीत में सुश्री पाशान का कहना है कि वे तिब्बती गायिका छेतानचौमा के गाये गीतों को सब से ज्यादा पसंद करती हैं ।सुश्री पाशान के अनुरोध पर हम आप की सेवा में तिब्बती गायिका छेतानचौमा के गीत प्रस्तुत करेंगे । मित्रो क्या आप जानना चाहते हैं कि सुश्री पाशान को क्यों तिब्बती गायिका छेतानचौमा के गीतों को ज्यादा पसंद करती हैं ।सुश्री पाशान खुद आप को

इस के पीछ की कहानी सुननायेंगी पर आज नहीं निकट भविष्य में होगा । यहां हम आप को इतना बता सकते हैं कि सुश्री पाशान तिब्बती भूदास परिवार की बेटी हैं । वर्ष 1951 में तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति हुई तभी से पाशान के अच्छे दिन आये । सुश्री पाशान का कहना है कि वर्ष 2006 में तिब्बत स्वायत प्रदेश में तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति की 55वीं वर्षगांठ की खुशियां मनाने के लिये तैयारियां जोर सोर से चल रही हैं । तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति से तिब्बत के विकास के लिये आधार तैयार हुआ । तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति के बाद से अब तक तिब्बत में

भारी कायापलत हुआ है । लोगों का कहना है कि तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति के बाद से अब तक तिब्बत में जो परिवर्तन आया है वह जमीन और आसामान के बीच का फर्क है । मित्रो यहां बता दें कि तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति की 55वीं वर्षगांठ की खुशियां मनाने के लिये हम आप की सेवा में सुन्दर सुन्दर कार्यक्रम तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं । इस वर्ष के मई माह में हम आप की सेवा में एक के बाद एक अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे । मित्रो आप क्या जानना चाहते हैं कृप्या हमें जल्द जल्द बतायेंगे । हम आप के पत्रों का इंतजार कर रहे हैं ।