• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-05-18 10:47:31    
चीन के जीव तकनीक उद्योग के अगुआ पथप्रदर्शक--पो आओ जीव कम्पनी के महा प्रबंधक छन चिन

cri

वर्ष 2000 में पो आओ जीव विज्ञान कम्पनी अमरीका के फूर्चयून पत्रिका में विश्व के सबसे उज्जवल विकास की जीव विज्ञान कम्पनी के नाम से सम्मानित की गई। इस जीव तकनीक कम्पनी के अगुआ पथप्रदर्शख छंग चिन इस से पहले अमरीकी जीव विज्ञान हाई टेक कम्पनी के प्रमुख प्रोफेसर रह चुके हैं, वह अन्तरराष्ट्रीय जीव तकनीक उद्योग के उच्च प्रतिष्ठा प्राप्त वाले जाने माने विज्ञानी हैं। आज के इस कार्यक्रम में हम आप को उनके बारे में कुछ जानकारी देगें।

वर्ष 1988 में श्री छन चिन ब्रिटेन पढ़ने गए थे, वर्ष 1992 में उन्होने ब्रिटेन के स्ट्राच कलाएर्ड विश्वविद्यालय से न्याय जीव की पी. एच. डी. डिग्री प्राप्त की, इस के बाद उन्होने ब्रिटेन और अमरीका के जीव उच्च तकनीकी कम्पनियों में प्रमुख अनुसंधानकर्ता आदि पद में काम किया था। चीन के जीव तकनीक उद्योग का विकास करने के लिए, वर्ष 1999 में उन्होने विदेश के आलीशान जीवन को त्याग कर स्वेदश लौटने का फैसला लिया। मै मानता हूं कि स्वेदश लौटकर विकास करने से संभावतः खुद की मेरी आमदनी में नुकसान को जरूर होगा, लेकिन अलग दृष्टि से देखा जाए, तो मुझे मालूम है कि हमारे देश में जीव तकनीक क्षेत्र अब तक एक रिक्त स्थान है, सो मैने स्वदेश लौटने का निर्णय लिया।

स्वेदश लौटने बाद, चीन के मशहूर विश्वविद्यालय छिंग हवा विश्वविद्यालय की मदद से श्री छन चिन ने अन्तरराष्ट्रीय स्तर के जीव चिप अनुसंधान केन्द्र की स्थापना की। इस के बाद, उन्होने चीन सरकार से राष्ट्रीय स्तर के जीव चिप इंजीनीयरिंग अनुसंधान केन्द्र की स्थापना करने का सुझाव रखा, चीनी नेताओं ने उनके सुझाव को बड़ा महत्व दिया। चीन सरकार की पूंजी व नीति सहायता से जीव चिप का विशेष रूप से अनुसंधान करने वाली पो आओ लिमिटेड कम्पनी वर्ष 2000 में पेइचिंग में स्थापित हुई। श्री छन चिन कम्पनी के महा प्रबंधक नियुक्त किए गए।

पो आओ जीव कम्पनी के वरिष्ठ अनुसंधान चीफ इंजीनीयर वांग श्येन हवा ने कहा कि कम्पनी की स्थापना के प्रारम्भिक काल में श्री छन चिन ने कम्पनी के भविष्य विकास दिशा की रूप रेखा तैयार की, यानी कि स्वंय सृजन बौद्धिक संपदा अधिकार संरक्षण की केन्द्रीय तकनीक को हासिल करना, ताकि चीन विश्व जीव तकनीक का प्रयोगशाला का रूपधारण कर ले , न कि एक वर्कशाप का रूप। श्री वांग श्येन हवा ने कहा मेरे विचार श्री छन का मकसद बिल्कुल साफ है, पो आओ कम्पनी न केवल एक बड़ी जीव तकनीक कम्पनी ही नहीं एक भरपूर सृजनात्मक शक्ति युक्त एक जीव तकनीक कम्पनी भी हो और सीना तान कर समान स्तरीय विदेशी कम्पनी के साथ उठ बैठ सके, यह कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है।

वर्तमान पो आओ जीव पेटन्ट तकनीक के आधार पर निर्मित औषधियों की छलनी करने वाली जीव चिप उत्पादों को जोनसन एन्ड जोनसन , मर्क व पफीजर आदि मशहूर अन्तरराष्ट्रीय फार्माश्यूटिकल कम्पनियों ने अपना लिया है। पो आओ जीव की 8 जीव पेटन्ट तकनीक अमरीका को भी बेची जा चुकी हैं। वर्तमान पो आओ जीव तकनीक कम्पनी, अमरीका को जीव चिप तकनीक का निर्यात करने वाली पहला चीनी उद्योग बन गया है।

कम्पनी के पांच साल के विकास के इतिहास का सिंहावलोकन करते हुए श्री छन चिन ने कहा चीन की जीव तकनीक उद्योग के नामोनिशान से अन्त में मूल्य उत्पादन वाली कम्पनी तक स्थानांतरण होने के पांच साल एक अत्यन्त कठिन दौर रहा। हमने 80 से अधिक पेटन्ट रजिस्टर कर लिए है और दो तिहाई विश्व में आवेदन किए जाने वाले व संरक्षण की पंक्ति में रखे मुददे हैं। इस के अलावा, विभिन्न किस्म के चिप, उपकरण, सोफ्टवेयर व डेटा बेस जैसे कई सौ से अधिक उत्पाद सम्मलित हैं।

पांच साल के कम समय में पो आओ जीव कम्पनी की बिक्री राशि में तीन गुने की वृद्धि हुई और पहले के चन्द लोगों से बढ़कर करीब 400 तक पहुंच चुकी है।पो आओ कम्पनी के प्रतिभाशाली व्यक्तियों की पंक्ति में बहुत से लोग विदेशों में अध्ययन करके स्वेदश लौटे अनुसंधान कर्ता हैं, उन्हे विदेशी कम्पनियों में कार्यरत रहने का भरपूर अनुभव प्राप्त है, वे अन्तरराष्ट्रीय प्रबंधन अनुभव से प्रचुर ही नहीं बल्कि चीन के बाजार व संस्कृति से भी काफी वाकिफ हैं।

श्री चू श्याओ श्यांग उनमें से एक उल्लेखनीय अनुसंधानकर्ता है। वह अमरीका में अध्ययन समाप्त कर स्वदेश लौटे एक विज्ञानी हैं। उन्होने बताया कि कम्पनी फिलहाल खिलाड़ियों के उत्तेजनक दवाई का सेवन करने की जांच करने वाली चिप का अनुसंधान कर रहे हैं, इस चिप की जांच से उत्तेजनक दवाई सेवन खिलाड़ियां भागने का नाम ही नहीं ले पा सकेगें । इस चिप के अनुसंधान व उसके भविष्य विकास पर बोलते हुए उन्होने कहा हमारी आशा है कि हम वर्ष 2008 से पहले इसका उत्पादन के निर्माण को पूरा कर सकें, और ओलम्पिक खेल की उत्तेजनक दवाई सेवन की जांच सेवा में उसे डाला जा सके , हम इस पर पूरी तरह आशावाद है।

पो आओ कम्पनी के भविष्य विकास पर अपना विचार प्रकट करते हुए श्री छन चिन ने कहा कि कम्पनी का लक्ष्य यह है कि वह चीन की तकनीक का सबसे अधिक दायरे में फैलने वाली, उत्पादन के ढांचे में सबसे भरपूर व बाजार विकास क्षमता की सबसे शक्तिशाली जीव तकनीक कम्पनी बन सके। उन्होने कहा मध्य व दीर्घकालीन काल को ध्यान में रखते हुए, आशा है कि कम्पनी के उत्पाद रोगों के इलाज, खाद्यपदार्थ सुरक्षा की जांच व वैज्ञानिक अनुसंधान से निकल कर अन्त में उपचार की दिशा में विकसित हो सके। यानी कि औषधि विकास की दिशा में विकसित होना ।

श्री छन चिन छिंगहवा विश्वविद्यालय के फुलटाइम नियुक्त प्रोफेसर हैं, उनके दवारा पढ़ाए जाने वाले छात्रों में से आधे अमरीका के मशहूर विश्वविद्यालयों में अध्ययन कर रहे हैं। श्री चन चिन ने कहा कि चीन में जीव तकनीक क्षेत्र में सुयोग्य व्यक्तिया बहुत कमी है, ये छात्र अध्ययन पूरा कर स्वेदश लौट आएगें तो वह चीन की जीव तकनीक उद्योग विकास की एक महत्वपूर्ण शक्ति बनेगें।