चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन शाओ ने 16 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन वार्ता के जरिए ईरानी नाभिकीय समस्या का समाधान करने के युरोपीय-संघ के रुख की प्रशंसा करता है।
श्री ल्यू च्येन शाओ ने कहा कि चीन आशा करता है कि युरोपीय-संघ एक उचित, चतुर्मुखी व संतुलित प्रस्ताव को प्रस्तुत कर सकेगा और इस आधार पर जल्द ही ईरान के साथ वार्ता की बहाली करेगा। साथ ही उन्होंने संबंधित विभिन्न पक्षों से अगले चरण की राजनयिक वार्ता पर सक्रिय रवैया अपनाने की अपील भी की।
संवाददाता के इस सवाल के जवाब में कि ईरानी राष्ट्रपति अहम्मोद अहमदिनेजाद अगले महीने के शांगहाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे या नहीं, श्री ल्यू च्येन शाओ ने कहा कि ईरान शांगहाई सहयोग संगठन का परिवेक्षक देश है। शांगहाई सहयोग संगठन के हर महत्वपूर्ण सम्मेलन में परिवेक्षक देशों के नेताओं को आमंत्रित किया जाता है। चीन ईरानी नेता के निर्णय का सम्मान करता है और ईरानी नेता के इस सम्मेलन में भाग लेने का स्वागत करता है।
|