उत्तरी चीन के थ्येनचिन शहर में आयोजित प्रथम चीन के गरीबी क्षेत्र के अनवरत विकास के रणनीतिक मंच में भाग लेने वाले सरकारी अधिकारियों व विशेषज्ञों ने यह मान लिया कि गैरसरकारी संगठन चीन के गरीबी उन्मूलन कार्य में अधिकाधिक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।
चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के उपाध्यक्ष सुश्री चांग मेई ईंग ने 13 तारीख को मंच के उत्घाटन समारोह में कहा कि भविषय में चीन में गरीबी उन्मूलन कार्य का फार्मुला सरकार के नेतृत्व और समाज की भागीदारी वाले नये फार्मुले के रूप में परिवर्तित किया जाएगा। चीन व्यापक रूप से समाज की विभिन्न शक्तियों , विशेषकर गैरसरकारी संगठनों को एकजुट करके गरीबी उन्मूलन कार्य में भाग लेने देगा।
इस से पहले, चीन के सरकारी विभाग देश की गरीबी उन्मूलन कार्य व्यवस्था का नेतृत्व करते हैं और गरीबी उन्मूलन के संबंधित पैसे भी केंद्रीय सरकार से स्थानीय सरकारों को सौंपे जाते हैं।
मंच में भाग लेने वाले विशेषज्ञों का मानना है कि गैरसरकार संगठनों की गरीबी उन्मूलन परियोजनाओं में भागीदारी से बीच की अनेक कड़ियों को सरल किया जा सकता है। गैरसराकरी संगठन अंतरराष्ट्रीय सहयोग से समुन्नत प्रबंध अनुभव सीख कर कारगर रुप से परियोजना की कार्यान्वयन क्षमता को उन्नत कर सकेंगे।
आंकडों से यह जाहिर है कि पिछले 20 से ज्यादा वर्षों में चीन के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब आबादी 25 करोड़ से घट कर अब 2 करोड़ 30 लाख तक आयी है।
|