दक्षिणी चीन सागर ( नानहाए सागर) द्वीपमाला दो सौ से अधिक द्वीपों, उपद्वीपों, प्रवालिकाओं और गाध स्थलों से बनी हैं, जिन्हें मोटे तौर पर तुङशा, शीशा, चुङशा और नानशा द्वीपसमूहों में विभाजित किया जा सकता है।