चीनी विदेश-मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू चेन छाओ ने 11 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन ने लीबिया द्वारा थाईवान के सरकारी नेता श्री छन शुइ प्येन के लीबिया में सीमा पार करने व छन के साथ वार्ता करने के व्यवहार पर असंतोष प्रकट करते हुए इस मामले को गंभीर रुप से लीबिया के सामने उठाया है।
श्री ल्यू ने कहा कि लीबिया के इस व्यवहार से लीबिया द्वारा एक चीन की नीति का पालन करने का अपना वायदा भंग हो गया है और दोनों देशों के संबंधों पर इस का बुरा प्रभाव पड़ा है। चीन ने लीबिया से अपना वायदा पूरा करने और दोनों देशों के संबंधों के विकास को ध्यान में रखते हुए थाईवान के साथ किसी भी प्रकार का सरकारी आदान-प्रदान न करने का आग्रह किया है।
|