• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-05-11 19:50:26    
तिब्बती जीवित बुद्ध चूखान से मिले

cri

यहां बता दें कि गत वर्ष के अंत में हमारी संवाददाता ल्यू हवी की मुलाकात राजधानी पेइचिग में तिब्बती जीवित बुद्ध चूखान से हुई ।बातचीत में तिब्बती जीवित बुद्ध चूखान ने खुशी खुशी कहा कि वे हमारे कार्यक्रम ( आज का तिब्बत ) के जरिये श्रोता दोस्तों को नये साल की शुभ कामनाएं देना चाहते हैं । मित्रो क्या आप जानते हैं कि तिब्बती भाषा में नया साल मुबारक हो कैसे बोलते हैं तो हमारे कार्यक्रम ( आज का तिब्बत ) सुनिये तिब्बती जीवित बुद्ध चूखान हमारे कार्यक्रम के जरिये आप को तिब्बती भाषा सिखाने की कोशिश कर रहे हैं । तिब्बती जीवित बुद्ध चूखान के अनुसार तिब्बती भाषा का इतिहास 1300 साल पुराना है । यहां बता दें कि वर्ष 2006 में हम अपने नियमित कार्यक्रम ( आज का तिब्बत ) के जरिये आप को तिब्बती भाषा सिखायेंगे । हम योजनानुसार आप को तिब्बती गीत गाने भी सिखाने की कोशिश करेंगे । आप का हमारे कार्यक्रम के सुनने पर हार्दिक स्वागत करते हैं । मित्रो क्या आप जानना चाहते हैं कि तिब्बती जीवित बुद्ध चूखान के मठ कहां पर हैं तो सुनिये तिब्बती जीवित बुद्ध चूखान आप को बता रहे हैं ।तिब्बती जीवित बुद्ध चूखान के अनुसार उन के मठ का नाम है शौतन । शौतन मठ तिब्बत स्वायत प्रदेश के नाछू प्रिफेकचर में स्थित है ।तिब्बती जीवित बुद्ध चूखान का कहना है कि उन का शौतन मठ इस प्रिफेकचर में स्थित सब से बड़ा मठ है । बातचीत में तिब्बती जीवित बुद्ध चूखान ने बताया कि उन के मठ का इतिहास 300 वर्ष पुराना है । अब उन के मठ में 150 से अधिक लामाएं हैं जिन में 4 जीवित बुद्ध शामिल हैं । तिब्बती जीवित बुद्ध चूखान का कहना है कि इधर के कुछ वर्ष तिब्बत स्वायत प्रदेश का बड़ा विकास हुआ है । वर्ष 2005 की दो बड़ी खुश बातों की चर्चा में तिब्बती जीवित बुद्ध चूखान ने कहा कि वर्ष 2005 तिब्बत स्वायत प्रदेश के लिये एक महत्वपूर्ण वर्ष रहा । वर्ष 2005 में तिब्बत स्वायत प्रदेश की स्थापना की 40 वीं वर्षगांठ की खुशी मनायी गयी । गत 40 वर्षों में तिब्बत स्वायत प्रदेश में स्थानीय लोगों के जीवन में सुधार आया । तिब्बत स्वायत प्रदेश में एक के बाद एक अनेक स्कूल कायम किये गये और अधिकांश बच्चों को स्कूल में पढ़ने का मौका मिला । बातचीत में तिब्बती जीवित बुद्ध चूखान ने बताया कि इधर के वर्ष तिब्बत स्वायत प्रदेश ने साल दर साल शानदार फसलें प्राप्त की है जो एक रिकार्ड है । तिब्बती जीवित बुद्ध चूखान का कहना है कि अब तिब्बत स्वायत प्रदेश में हरेक कांऊटी में मोटर सड़क कायम है जो भी एक रिकार्ड है । तिब्बती जीवित बुद्ध चूखान ने खुशी खुशी बताया है कि वर्ष 2005 में तिब्बत स्वायत प्रदेश में रेल मार्ग का निर्माण पूरा किया गया है जो भी एक रिकार्ड है । इस खबरी से तिब्बती लोगों की खुशी का ठिकान रहा । यहां बता दें कि वर्ष 2006 में बड़ी संख्या में यात्री रेल गाड़ी पर सवार हो कर तिब्बत स्वायत प्रदेश की यात्रा करेंगे । मित्रो क्या आप जानना चाहते हैं कि अब तिब्बत स्वायत प्रदेश में सब से लोकप्रिय गीत क्या होता है । हम आप को बता रहे हैं कि अब तिब्बत स्वायत प्रदेश में सब से लोकप्रिय गीत का नाम है कि विश्व की छत पर स्थित मार्ग । यह गीत बहुत मधुर है ।

यहां बता दें कि तिब्बती जीवित बुद्ध चूखान ने खुशी खुशी बताया उन के मठ का नाम है शोतन मठ । यह मठ तिब्बत में प्रचरित बौद्ध धर्म के करू दल के है । जीवित बुद्ध चूखान ने बताया कि तिब्बत स्वायत प्रदेश में धर्म पर विश्वास की नीति लागू होती है ।तिब्बत स्वायत प्रदेश में सामान्य धार्मिक गतिविधियों को सरकारी रक्षा मिली है । यहां बता दें कि अब जीवित बुद्ध चूखान चीनी बौद्ध संघ के उपाध्यक्ष और तिब्बत स्वायत प्रदेश के बौद्ध संघ के अध्यक्ष भी हैं । बौद्धधर्म के अनुयायियों में जीवित बुद्ध चूखानका स्थान बहुत ऊंच्चा हैं । लोगों का कहना हैं कि हम जीवित बुद्ध चूखान का सम्मान करते हैं और प्यार भी । जीवित बुद्ध चूखान बौद्ध धर्म से प्यार करने के साथ साथ अपने देश का भी प्यार करते हैं । जीवित बुद्ध चूखानतिब्बत स्वायत प्रदेश के विकास और बौद्ध धर्म का प्रचार प्रसार करने के लिये हर संभव कोशिश कर रहे हैं । हम उन के आभारी हैं ।