गीत---बीते समय की याद
यह गीत जो आप सुन रहे हैं ,वह थाइवानी गायिका सुश्री छाई छिन द्वारा गाया गया एक बहुत प्रसिद्ध गीत है, जिस के बोल इस प्रकार हैः
भूल गया वह समय
आ गई है एक बार फिर
मेरे दिल में
सुखमय समय की याद ।
गिरती हुई वर्षा है
चुपके से आई
बीते समय की याद ।
चीनी लोगों में छाई छिन बहुत मशहूर हैं। उन की मधुर और सम्मोहक आवाज सुनने वालों पर मानो जादू जमा कर देती है। धीमी धीमी और चुंबकीय आवाज जब हवा में गूंजती है, तो लोगों को एक मदहोशी के आलम में खोने देती है। इस प्रकार छाई छिन अपने श्रोताओं के दिलो-जान पर छाई हुई है।
कुछ लोगों का विचार है कि छाई छिन की आवाज पोप संगीत की आत्मा को छू लेती है और कुछ लोगों का कहना है कि उन की आवाज वर्षों से सुरक्षित सुगंधित मदिरा पीने जैसे नशे का एहसास दिलाती है। छाई छिन के गीत सुनने से एक शांति का सा एहसास प्राप्त होता है, क्योंकि उन के गीतों की धुन धीमी और भारी है। सुश्री छाई छिन न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी बहुत मशहूर हैं,उन के दीवानों की संख्या बहुत ज्यादा है।
कौन है, मेरी खिड़की पर खटखटाता है
कौन है, साज का तार झनझनाता है
वह भूला गया समय
मेरी समृति में वापस हुआ
याद सुखद है
बाहरी वर्षा मेरी खिड़की पर खटखटाती रहती है
मुझे बीते समय की याद आ रही, चुपचाप चुपचाप से ।
चीन के हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की एक फिचर फिल्म इंटरनल अफेयर में दो पात्र एक दूसरे के दुश्मन हैं ,लेकिन दोनों की एक ही रुचि है-छाई छिन के गीत सुनना। एक पात्र छाई छिन की प्रशंसा करते हुए कहता है कि छाई छिन की आवाज मधुर है,मीठी है,न ज्यादा ऊंची है न ज्यादा नीची। यह आवाज पारदर्शी है। छाई छिन के बारे में इस पात्र का यह मत वास्तव में छाई छिन के प्रशंसकों का ही विचार है।
विश्वविद्यालय में जब छाई छिन पढ रही थीं ,उन दिनों स्कूल परिसर में विद्यार्थियों के बीच एक विशेष किस्म के पोप संगीत बहुत लोकप्रिय थे,लगभग हर एक विद्यार्थी गिटार के साथ गाता था। देखादेखी सुश्री छाई छिन ने भी गिटार सीखना चाहा और गिटार खरीदने के लिये वो एक वाद्य दुकान में गयी, तो वहां छाई छिन ने एक गीत प्रतियोगिता का पोस्टर लगा हुआ देखा ,जिस में लिखा गया था कि गीत प्रतियोगिता के पहले पांच विजेताओं को पुरस्कार के रुप में एक-एक गिटार दिया जाएगा। छाई छिन ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने की सोची। वास्तव में यह प्रतियोगिता एक डिस्क कम्पनी ने आयोजित की थी,जिस का लक्ष्य प्रतियोगिता के जरिये एक श्रेष्ठ गायिका को चुनना था। इस बात की चर्चा करते हुए छाई छिन ने हंसते हुए कहा कि मैंने गिटार के पैसे बचाने के लिये इस प्रतियोगिता में भाग लिया,लेकिन वास्तव में इस में भाग ले कर मैंने पैसे कमाना शुरु किया।
गीत--तुम्हारी कोमलता
गीत का भावार्थ कुछ इस प्रकार हैः
अमुक वर्ष , माह और दिन
हम एक दूसरे से अलग हो गये
जुदा होना मुश्किल तो है ,
फिर भी हम नहीं रोये
साल दर साल गुजर गये
तुम्हारी याद सताती रही
और उस बीते समय की
उम्मीद है कि समुद्र पर हवा आएगी
बहुत कोमल हैं समुद्र की लहरें,
मानो तुम्हारी कोमलता फिर लौट आई हो
पिछली शताब्दी के सत्तर वाले दशक के अंत में छाई छिन ने लोक गीत गाते हुए संगीत की दुनिया में प्रवेश किया। अस्सी वाले दशक में वे बहुत लोकप्रिय रहीं और उन की लोकप्रियता बराबर बनी रही । पिछले बीस वर्षों में उन की नयी नयी रचनांए आती रहीं ,उन्होंने चालीस से ज्यादा एलबम जारी किये तथा थाइवान में अनेक बार स्वर्ण पुरस्कार जीते । संगीत की दुनिया में छाई छिन के समकालीन अन्य थाइवानी गायक गायिका अब सभी संगीत मंच से बिदा हो गए हैं। किन्तु छाई छिन ने लगातार थाईवान और हांगकांग की गीत प्रतियोगिताओं में भाग लिया और कई स्वर्ण पदक जीते ।
|