• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-05-09 18:11:44    
चीन का मानना है कि राजनयिक तरीका ईरानी नाभिकीय समस्या का समाधान करने का सब से अच्छा तरीका है

cri

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन शाओ ने नौ तारीख को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन का मानना है कि ईरानी नाभिकीय समस्या का समाधान करने का सब से अच्छा तरीका राजनयिक व वार्ता का तरीका ही है। और इसी तरह का तरीका विभिन्न पक्षों के कल्याण से मेल खाता है।

श्री ल्यू च्येन शाओ ने कहा कि ईरान की नाभिकीय समस्या अब कुंजीभूत काल में है। चीन आशा करता है कि संबंधित विभिन्न पक्ष संयम व धैर्य रखकर लचीलापन दिखाऐंगे। विशेष कर परिस्थिति को बिगाड़ने वाले कदमों से बचेंगे, और वार्ता की बहाली के लिए अच्छी स्थितियां तैयार करेंगे।

श्री ल्यू च्येन शाओ ने कहा कि चीन सरकार हमेशा ही अंतर्राष्ट्रीय मामलों में मनमाने रुप से प्रतिबंध लगाने या बल प्रयोग की धमकी देने की कार्यवाई का विरोध करती आई है। चीन आशा करता है कि संबंधित विभिन्न पक्ष रचनात्मक रुख से राजनयिक तरीके अपना कर ईरानी नाभिकीय समस्या का शांतिपूर्ण समाधान करेंगे।