चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन शाओ ने नौ तारीख को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन का मानना है कि ईरानी नाभिकीय समस्या का समाधान करने का सब से अच्छा तरीका राजनयिक व वार्ता का तरीका ही है। और इसी तरह का तरीका विभिन्न पक्षों के कल्याण से मेल खाता है।
श्री ल्यू च्येन शाओ ने कहा कि ईरान की नाभिकीय समस्या अब कुंजीभूत काल में है। चीन आशा करता है कि संबंधित विभिन्न पक्ष संयम व धैर्य रखकर लचीलापन दिखाऐंगे। विशेष कर परिस्थिति को बिगाड़ने वाले कदमों से बचेंगे, और वार्ता की बहाली के लिए अच्छी स्थितियां तैयार करेंगे।
श्री ल्यू च्येन शाओ ने कहा कि चीन सरकार हमेशा ही अंतर्राष्ट्रीय मामलों में मनमाने रुप से प्रतिबंध लगाने या बल प्रयोग की धमकी देने की कार्यवाई का विरोध करती आई है। चीन आशा करता है कि संबंधित विभिन्न पक्ष रचनात्मक रुख से राजनयिक तरीके अपना कर ईरानी नाभिकीय समस्या का शांतिपूर्ण समाधान करेंगे।
|