शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की परिषद का नियमित सम्मेलन इस महीने की 15 तारीख को चीन के शांगहाई शहर में आयोजित होगा।
यह घोषणा चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन शाओ द्वारा की गयी । उन्होंने परिचय देते हुए बताया कि वर्तमान सम्मेलन जून माह के मध्य में शांगहाई में आयोजित होने वाले शांगहाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन की तैयारी करेगा और इस संगठन के विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग को गहरा करने तथा समान दिलचस्पी वाले अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर रायों का आदान-प्रदान करेगा।
ध्यान रहे, वर्ष 2001 के जून में स्थापित शांगहाई सहयोग संगठन में चीन, रुस, कजाखस्तान, गिरकिस्तान, ताजिकस्तान व उजबेकिस्तान छह देशों के अलावा, मंगोलिया, पाकिस्तान, ईरान व भारत चार परिवेक्षक देश भी हैं।
|