|
|
(GMT+08:00)
2006-05-08 16:36:28
|
गहरे समुद्र तक डूब कर तैरने वाले पनडुब्बी
cri
गहरे समुद्र का सर्वेक्षण करना मानव की कल्पना ही है । पर गहरे समुद्र तक डूब कर तैरने वाले पनडुब्बी का उत्पादन बहुत कठिन माना जाता है । आम पनडुब्बी सिर्फ समुद्र के सैकड़ों मीटर की गहरी नीचे तक जा सकती है । पर समुद्रों की बहुत सी जगहों में गहराई कई हजार मीटर और यहां तक दस हजार मीटर तक है । इस गहराई में समुद्र के सर्वेक्षण के लिए अमेरिका की ऊत्सहोले समुद्र अनुसंधानशाला हाल ही में एक नयी तरह के समुद्र सर्वेक्षक के उत्पादन में सफल रहा । यह सर्वेक्षक समुद्र में सात हजार मीटर नीचे तक जा सकता है और उस की गति , कार्यक्षमता तथा सूचना संग्रह क्षमता पुरानी शैली के सभी सर्वेक्षकों से श्रेष्ठ है ।
|
|
|