चीनी सिनह्वा समाचार एजेंसी ने सात तारीख को अधिकार प्राप्त कर सार्वजनिक बस्तियों के सेवा कार्यों को सुदृढ़ व रुपांतरित करने के बारे में चीन सरकार की राय प्रकाशित की । इस राय में कदम ब कदम बढिया सेवा गुणवत्ता और ऊंचे प्रबंधन स्तर वाली सार्वजनिक सेवा व्यवस्था की स्थापना पर जोर दिया गया है ।
इस राय में चीन की विभिन्न स्तरीय सरकारों से यह अनुरोध किया गया है कि वे सार्वजनिक सेवा व्यवस्था के निर्माण को बढ़ावा दें , ताकि सार्वजनिक बस्तियों में रोजगारी , सामाजिक प्रतिभूति , स्वास्थ्य , संस्कृति और शिक्षा जैसी सरकारी सार्वजनिक सेवाएं उपलब्ध की जा सके । राय में बल देकर कहा गया है कि सार्वजिनक बस्तियों की निवासी कमेटियों की भूमिका निभायी जायेगी और दैनिक सेवाओं को बखूबी बनाने के लिये गैर सरकारी संगठनों और स्वयंसेवा जैसी गतिविधियां भी चलायी जायेंगी ।
|