|
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्य च्येन छाओ ने सात तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन सरकार ने चीन के द ओरडिनेशन ओफ कैथोलिक बिशोप्स के स्वतंत्र चयन पर लगाये गये आरोप के प्रति खेद व्यक्त किया है ।
हाल ही में वेटिकन ने अपने एक वक्तव्य में चीन के कुछ कैथोलिक धार्मिक क्षेत्रों में द ओरडिनेशन ओफ कैथोलिक बिशोप्स के स्वतंत्र चयन पर आरोप लगाया है ।
श्री ल्यू च्येन छाओ ने कहा कि हाल ही में वेटिकन ने चीनी कैथोलिक धर्म के इतिहास व वास्तविक स्थिति पर परवाह न करके चीनी कैथोलिक सोसाइटी पर जो आरोप लगाया है , वह बिल्कूल बेतर्क है ।
चीनी धार्मिक मामला ब्यूरो के प्रवक्ता ने भी आशा की है कि वेटिकन चीन के अंदरूनी मामलों में दखल देना बंद करेगा , चीनी कैथोलिक सोसाइटी और विशाल अनुयाइयों की समान अभिलाषा का समादर करेगा और चीन वेटिकन संबंधों को सुधारने में बाधा खड़ी नहीं करेगा । जबकि चीनी कैथोलिक देशभक्तिपूर्ण सोसाइटी के अधिकारियों ने भी अपने बयानों में जताया कि चीनी कैथोलिक स्वतंत्र रूप से अपने धार्मिक मामलों का निपटारा करने के सिद्धांत पर कायम रहेगा ।
|