|
चीनी विदेश-मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिंग कांग ने 27 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन के विचार में राजनयिक वार्ता के जरिये ईरान की नाभिकीय समस्या का उचित रूप से समाधान करना सही है और संबंधित पक्षों के हितों से भी मेल खाता है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्षीय वक्तव्य के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा संस्था के महानिदेशक श्री बाराडे 28 तारीख को अपनी परिषद और सुरक्षा-परिषद को ईरान की नाभिकीय समस्या संबंधी रिपोर्ट देंगे। श्री छिंग कांग ने संवाददाताओं के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि चीन के विचार में ईरान की नाभिकीय समस्या नाज़ुक दौर में है। चीन इस रिपोर्ट पर ध्य़ान दे रहा है और आशा करता है कि रिपोर्ट में ईरान की नाभिकीय योजना पर चौतरफा विचार किया जा सकेगा। चीन का विचार है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के प्रयत्न ईरान की नाभिकीय समस्या के समाधान में मददगार होंगे।
श्री छिंग कांग ने बलपूर्वक कहा कि ईरान की नाभिकीय समस्या पर चीन वार्ता के जरिये सवाल का समाधान करने के पक्ष में है,जो संबंधित पक्षों के हितों से मेल खाता है और अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय शांति व स्थिरता के लिये लाभदायक होगा। चीन को आशा है कि संबंधित पक्ष संयम रखकर वार्ता बहाल करने के लिये अच्छी स्थिति बनाएंगे।
|