|
चीनी विदेश-मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 27 तारीख को कहा कि चीन ने 25 तारीख को श्रीलंका में हुई बम-विस्फोट घटना की निंदा की।
पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्री छिन कांग ने श्रीलंका में हुई आत्मघाती बम-विस्फोट घटना को लेकर संवाददाताओं से कहा कि चीन किसी भी तरह की हिंसक कार्यवाही की निंदा करता है।
श्री छिन कांग ने कहा कि श्रीलंका के मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश होने के नाते चीन श्रीलंका की गृहस्थिति पर ध्यान देता है और श्रीलंका सरकार द्वारा देश की स्थिरता और आर्थिक विकास बढाने के लिए की गई कोशिशों का समर्थन करता है।
|