• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-04-27 19:36:34    
जीवित बुद्ध छाशी द्वारा तिब्बत की नयी प्रगतियों का परिच्य

cri

तिब्बती जीवित बुद्ध छाशी के अनुसार वर्ष 2005 के जून माह में उन के मठ के पास एक शानदार प्रार्थना सभा आयोजित की गयी । हजारों हजार लोगों ने इस शानदार प्रार्थना सभा में भाग लिया । बड़ी खुशी की बात यह रही कि तब आदरणीय11वें पंचल लामा ने भी इस सभा में भाग लिया । 11 वें पंचल लामा एक लोकप्रिय धीर्मिक नेता हैं । आम लोग उन का सम्मान करते हैं और उन से प्यार भी । 

मित्रो यहां बता दें कि कुछ समय पहले यानी गत वर्ष के अंत में राजधानी पेइचिग में नया तिब्बत नामक फोटो प्रदर्शनी आयोजित की गयी । जिस में हमारी संवाददाता की मुलाकात तिब्बती जीवित बुद्ध छाशी से हुई । तिब्बती जीवितबुद्ध छाशी ने हमारे नियमित कार्यक्रम के जरिये आप को शुभकामनाएं दीं। आज हम आप को तिब्बती जीवितबुद्ध छाशी से मिलवायेंगे और वे खुद ही आप को कुछ बतायेंगे । आशा है कि आप हमारे कार्यक्रम पहले की ही तरह पसंद करेंगे । मित्रो यहां बता दें कि हमारे नियमित कार्यक्रम ( आज का तिब्बत ) को तिब्बती जीवितबुद्ध छाशी समेत बहुत से तिब्बती बंधुओं की मदद और सहायता मिली हैं ।उन्हों ने एक स्वर में कहा कि ( आज का तिब्बत ) कार्यक्रम बहुत बढ़िया है ।हम इस कार्यक्रम का पूरा समर्थन करते हैं ।यहां बता दें कि वर्ष 2005 में हमारी संवाददाता ल्यू हवी की मुलाकात दो बार तिब्बती जीवितबुद्ध छाशी से हुई ।गत वर्ष के अंत में पेइचिग में आयोजित एक फोटो प्रदर्शनी में हमारी संवाददाता ल्यू हवी की मुलाकात तिब्बती जीवितबुद्ध छाशी से हुई ।तब तिब्बती जीवितबुद्ध छाशी एक सुन्दर फोटो देख रहे थे । उन का कहना है कि यह फोटो कितना सुन्दर लगा , उन्हें यह फोटो सब से पसंद है ।तिब्बती जीवितबुद्ध छाशी के अनुसार यह फोटो वर्ष 2005 के जून माह में उन के मठ के पास खिंचवाया था । उन के मठ चीन के शिछान प्रांत की दख कांऊटी में स्थित है ।वर्ष 2005 के जून माह में शिछान प्रांत के केनची प्रिफेक्चर की राजधानी कानदीन में एक शानदार प्रार्थना सभा आयोजित की गयी । हजारों हजार लोगों ने इस शानदार प्रार्थना सभा में भाग लिया । बड़ी खुशी की बात यह रही कि तब आदरणीय11वें पंचल लामा ने भी इस सभा में भाग लिया और लोगों के लिये प्रार्थना की । सभा में शांतिपूर्ण वातावरण छाया रहा ।तब बहुत से लोगों ने कैमरा उठा कर फोटो खिंये ।प्रदर्शनी में प्रदर्शित इस फोटो की लम्बाई 2 मिटर और चौड़ाई 1 मिटर है । यह फोटो बहुत लोकप्रिय रहा जिस में हरेक लोग बड़े खुश नजर आ रहे थे । तिब्बती जीवितबुद्ध छाशी का कहना है कि 11 वें पंचल लामा एक बहुत लोकप्रिय धार्मिक नेता जी हैं । हम उन का सम्मान करते हैं और उन से प्यार भी ।

यहां बता दें कि हम आप की सेवा में तिब्बती जीवित बुद्ध छाशी से भेंटवार्ता के आधार पर तैयार रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ साथ खानतीन क्षेत्र में प्रचरित तिब्बती लोक गीत भी सुनाने की कोशिश करेंगे ।यह लोकगीत एक प्रेमगीत है । हाल ही में तिब्बत स्वायत प्रदेश की राजदानी लहासा में आयोजित एक मिलन समारोह में तिब्बती गायिकाओं ने खुशी खुशी यह गीत गाया । अगर आप इस गीत का आनंद उठाना चाहते हो तो आप जरूर हमारे नियमित कार्यक्रम ( आज का तिब्बत )के सुनने की कोशिश करें । आप का हमारे कार्यक्रम के सुनने पर हार्दिक स्वागत करते हैं ।

मित्रो यहां बता दें कि गत वर्ष के अंत में को छोड़ कर गत जूलाई में हमारी संवाददाता ल्यू हवी की मुलाकात पेइचिग में तिब्बती जीवित बुद्ध छाशी से भी हुई । तिब्बती जीवित बुद्ध छाशी ने बताया कि उन्हों ने हांगान की सफल यात्रा की ।हांगान में उन्हों ने प्रार्थना सभा में भाग लिया और बैठक में भी भाग लिया था ।तिब्बती जीवित बुद्ध छाशी ने कहा कि हांगान की यात्रा के दौरान यहां यहां वे गये वहां वहां उन का हार्दिक स्वागत किया गया । तिब्बती जीवित बुद्ध छाशी के अनुसार उन के साथ कुल 7 जीवित बुद्धों ने हांगान की यात्रा की ।मिसाल के लिये तिब्बती जीवित बुद्ध नासी और नाछा दोनों ही उन के दल में शामिल थे । तिब्बती जीवित बुद्ध नासी इस दल के नेता और तिब्बती जीवित बुद्ध नाछा इस दल के महा सचिव के पद पर थे ।उन दोनों का स्तर बहुत ऊंच्चा हैं । आम लोकों का कहना हैं कि हम जीवित बुद्ध नासी और नाछा का सम्मान करते हैं क्यों कि वे अपने देश से प्यार करते हैं और बौद्ध धर्म का भी । यहां बका दें कि हमारे संवादाता के अनुरोध पर तिब्बती जीवित बुद्ध छाशी आप के लिये प्रार्थना की । नव वर्ष हम आप की सेवा में तिब्बती जीवित बुद्धों की एक के बाद एक कहानी सुनवायेंगे । आप का हमारे कार्यक्रम के सुनने पर हार्दिक स्वागत है ।

यहां बता दें कि हम आप की सेवा में तिब्बती जीवित बुद्ध छाशी से भेंटवार्ता के आधार पर तैयार रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ साथ खानतीन क्षेत्र में प्रचरित तिब्बती लोक गीत भी सुनाने की कोशिश करेंगे ।