• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-04-27 17:50:34    
चीन के वसंत टैक्सटाइल उद्योग की प्रदर्शनी

cri

चीनी टैक्टस्टाइल वस्त्रों का इधर के सालों में तेजी से विकास हो रहा है, बहुत से चीनी टैक्सटाइल उत्पादों व वस्त्रों को देश विदेश के ग्राहकों ने बेहद पसंद किया है । आज के इस कार्यक्रम में हम आप को वसंत फेशनेबल वस्त्रों की प्रदर्शनी की झलक पर एक आलेख पेश कर रहे हैं।

हाल ही में चीन का वर्ष 2006 अन्तरराष्ट्रीय वस्त्र सप्ताह पेइचिंग में उदघाटित हुआ। पूरे एक हफ्ते में टी शब्द के डिजाइन वाले मंच में विभिन्न माडलों ने सुन्दर सुन्दर वस्त्र पहने दर्शकों के आगे बिल्ली के कदम बढ़ाते देश विदेश के मशहूर वस्त्र डिजाइनों के नए फेशनेबुल वस्त्रों की खूबसूरत झलक प्रस्तुत की । इन अनेक प्रकार की डिजाइनों के दर्शाने से लोगों को इस साल व अगले साल के फेशनेबुल वस्त्रों के रूझान की जानकारी मिल सकती है। महिला वस्त्रों में मुख्य रूप से लाल, नारंगी, सफेद, सोना रंग थे, इन आकर्षक रंगो ने महिला वस्त्रों की कोमलता को दर्शाने के साथ महिला की उच्च कोटि की मनोहरता और सौन्दर्यता भी निखारी है।

चमकीले रंगों के पुरूष वस्त्रों में नारंगी पीला रंग, गाढ़ा लाल रंग व संतरे का रंग पुरूष वसंत वस्त्रों के फेशनेबुल रंगों की मुख्य धारा थी।

एक मशहूर ब्रांड नाम के पुरूष वस्त्र की चर्चा करते हुए उसकी डिजाइनर सुश्री चाओ ने अपने वस्त्र की खूबी पर जानकारी देते हुए कहा मैने विभिन्न शैलियों के तत्वों , उदाहरण के लिए रूई और फाइबर, रेशम और रूई , बारीक सिल्क के साथ चमड़ा आदि कारकों को एक साथ जोड़कर एक नयी झलक पेश की है। मैने इस बार अपने वस्त्रों में जो तकनीकों का इस्तेमाल किया है उस से पुरूष के कैशज्युल वस्त्रों की नयी विचारधारा दर्शायी गई है। मेरे ख्याल में पुरूषों के वस्त्रों में भी विविधता होनी चाहिए।

इस साल की वस्त्र प्रदर्शनी में 18 देशों और क्षेत्रों के कई हजार से ज्यादा ख्याति प्राप्त ब्रांड के वस्त्रों व आभूषणों को दिखाया गया है । वे लोगों को इतने पसंद आए कि उसने प्रदर्शनी में एक धमाका मचा दिया। एक विदेशी खरीददार ने प्रशंसा भरे स्वर में कहा कि यहां आप चीनी वस्त्रों के भिन्नताओं को सच्चे रूप से पहचान पाएगें और उन के दामों के इमान पर आप दांत तले उंगली दबा देगें।

चीन के अन्डरवेयर के मशहूर उद्योग आओदीफन समूह के महा प्रबंधक की विशेष सहायक मेनेजर सुश्री छन सू य्वेन ने हमारे संवाददाता को बताया कि प्रदर्शनी में आओदीफन के अन्डरवेयर के कई हजार किस्मों को बहुतों को देश विदेश के ग्राहकों ने पसंद किया है। उन्होने कहा हमारे महिला ब्रा में इन्फरारेड रे की क्षमता है, उसे पहनने से रक्त प्रचलन होता है। उसकी ब्रोइडर में दो रंग है, इस ब्रा से प्राकृतिक वृक्षों के पेड़ के पत्तों व रूप को बड़ी खूबसूरती से निखारा गया है, यह ब्रा एक उच्च कोटि की क्वालीटी उत्पाद है व महिला की आकर्षण को बढ़ाती है। बाजारों में हमारे इस ब्रांड के ब्रा हमेशा हाथों हाथ बिक जाते हैं।

प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के धागों को भी बड़ी शानदार से दर्शाया गया है। इन में कुछ रूई के तो कोई फलैक्स के , यहां तक कि सोयाबीन प्रोटीन फाइबर की नयी किस्म के व दूध प्रोटीन के फाइबर भी नुमाइश के आकर्षक केन्द्र रहे हैं । शांगहाए के चंगच्या दूध प्रोटीन सिल्क धागे की कम्पनी के उप निदेशक चंग वी ने कहा कि उनके द्वारा उत्पादन दूध प्रोटीन फाइबर धाग, मानव की स्किन की तरह चिकना और मुलायम होता है। श्री चंग ने हमें बताया यह एक नयी टैक्सटाइल सामग्री है और उसका भविष्य काफी उज्जवल है। वह दूध के प्रोटीन की प्रोसेसिंग के बाद निकाली गई सामग्री है और बाद में इस दूध प्रोटीन को फाइबर में बदल देने के बाद वह साधारण फाइबर की बराबरी में कहीं अधिक मुलायम होती है, शरीर त्वचे से छूने के बाद उसकी प्रोटीन बदन के लिए अधिक बेहतरीन होती है।

चीन के वस्त्र जगत के लोगों का कहना है कि मार्च में पेइचिंग का वातावरण बहुत ही सुन्दर होता है, उस समय रंग बिरंगे टैक्सटाइल वस्त्र पेइचिंग को एक फेशनेबुल और सौन्द्रय शहर बना देती है। चीनी टैक्सटाइल उद्योग संघ के प्रवक्ता सुन हवाए पिन ने कहा कि वसंत में आयोजित टैक्सटाइल उद्योग प्रदर्शनी से उद्योगों को सामूहिक रूप से पेइचिंग में आकर विभिन्न किस्मों के उत्पाद खरीदने का मौका मिलता है और फेशनेबुल रूझान की दिशा को पहचान ने में भी जानकारी हासिल होती है, इस के साथ वे अपने देश विदेश के साथियों के साथ आदान प्रदान व सहयोग कायम कर सकते हैं। श्री सुन हवाए पिंग ने कहा इस प्रदर्शनी के आयोजन से हम सभी टैक्सटाइल कारोबारों के उद्यमियों को आपसी आदान प्रदान करने का मंच प्रदान कर उन्हे कारोबारों की चेन का पुनर्गठन करने के उपायों पर सोच विचार कर सकने का अवसर प्रदान कर सकते हैं। यही हमारे इस प्रदर्शनी के आयोजन करने का मकसद है।

फ्रांस के मशहूर टैक्सटाइल उद्योग नोवालिन फ्रान्स लिमिटेड कम्पनी के मार्टिन ने हमारे संवाददाता को बताया कि उनकी कम्पनी हर साल इस तरह की प्रदर्शनी में भाग लेने आती है और चीन के साथियों के साथ आदान व सहयोग संबंध पर विचार विमर्श करती है। उन्होने अपना विचार प्रकट करते हुए कहा यह चीन के साथियों के साथ आदान प्रदान करने का अच्छा मौका है, क्योंकि यहां बहुत से दोस्त हैं। उचित सामग्री देखते ही हम उनके साथ खरीददारी अनुबंध कायम कर लेने के साथ अपनी सामग्रियों को उचित ग्राहकों को भी बेचने का प्रयास करते है।