• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-04-24 16:09:50    
निर्देशक माली वन और उन की फिल्म

cri

फिल्म निर्देशक मा ली वन का जन्म दक्षिण चीन के च्यांग शी प्रांत में हुआ । गत शताब्दी के नब्बे वाले देशक में वे चीनी केंद्रीय ऑपेरा कॉलेज में अध्ययन के लिए राजधानी पेइचिंग आयीं । उस समय उन के लिए जीवन बहुत कठिनाइयों से भरा था । पेइचिंग में एक रिहायशी मकान ढूंढ़ने के लिए उन्हें साइकिल पर यहां-वहां भागना पड़ता था । बाद में मा ली वन ने पेइचिंग में सी ह य्वान नामक रिहायशी मकान में एक कमरा किराये पर लिया । सी ह य्वान पेइचिंग वासियों का पुराने जमाने का रिहायशी मकान है, जिस में कई परिवारों के लोग अलग-अलग कमरों में रहते हैं । मा ली वन की मकान मालिकन एक बूढ़ी महिला है, जो अकेले ही जीवन बिता रही है । इस कमरे में रहने के बाद मा ली वन और मकान मालिकन के बीच एक विशेष रिश्ता कायम हुआ और अनेक संजीदा कहानियां पैदा हुईं । वर्ष 2004 में बूढ़ी मकान मालिकन का निधन हो गया । मा ली वन यह खबर सुन कर बहुत दुखी हुई। बाद में मा ली वन ने बूढ़ी मकान मालिकन और उस के बीच के वास्तविक अनुभव व कहानियों को एक फिल्म के रूप में मूर्त किया , यही है"हम दोनों।

फिल्म"हम दोनों"एक बहुत सरल फिल्म है । जिस में सिर्फ़ एक ही मकान , दो व्यक्ति और चार ऋतुएं हैं । सुश्री मा ली वन ने कहा कि फिल्म की शूटिंग का समय बहुत हंसी-खुशी बीता । सर्दियों में, वसंत में, गर्मियों में और शरत में वे चार बार उसी मकान में गयीं और फिल्म की शूटिंग बहुत कठिन नहीं रही ।

वास्तव में फिल्म की कहानी साधारण है, जिस में मुख्य तौर पर बूढ़ी औरत और लड़की के बीच के संबंध में लगातार आते परिवर्तन को दिखाया गया है । पहले वे दोनों एक दूसरे को पसंद नहीं करतीं, किंतु बाद में धीरे-धीरे पसंद करने लगती हैं, एक दूसरे की सहायता करती हैं, और परिवार के सदस्यों की तरह उन दोनों के बीच प्यार की भावना पैदा होती है । फिल्म देखते समय दर्शक कभी हंसते हैं कभी रोते हैं , वास्तव में जीवन ऐसा ही होता है ।

उल्लेखनीय बात है कि फिल्म"हम दोनों"से 84 वर्षीय अभिनेत्री चिन या छिन चीन में मशहूर हो गयीं , उन की यह पहली फिल्म थी। सुश्री चिन या छिन एक ऑपेरा अभिनेत्री हैं और इस से पहले उन्होंने फिल्म में कभी अभिनय नहीं किया । फिल्म"हम दोनों"में उन्होंने बूढ़ी औरत का पात्र अच्छी तरह निभाया, जिसे दर्शकों की बहुत प्रशंसा प्राप्त हुई । तोक्यो अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव में और चीनी छांग छुन स्वर्ण कुक्कट फिल्म उत्सव में सुश्री चिन या छिन को सब से श्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

फिल्म निर्देशक मा ली वन ने कहा कि फिल्म की शूटिंग के लिए वह खूब तैयारियां करती थीं और यथा संभव कोशिश करती थीं कि फिल्म बेहतर बने । उन्होंने बताया कि वर्ष 1996 से ही वे अपनी प्रथम फिल्म"संसार में मुझे सब से अधिक चाहने वाला चला गया"की तैयारियां करने लगी थी, जो वर्ष 2000 में शुरू हुई । इसी दौरान मा ली वन को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन अपने लक्ष्य को साकार करने के लिए वे कभी पीछे नहीं हटी ।

मा ली वन एक नयी फिल्म निर्देशक हैं और चीनी फिल्म कॉलेज की विद्यार्थी नहीं रही हैं । इस लिए उन की फिल्म में पूंजी लगाने वालों की संख्या कम है । मा ली वन ने अपनी सदिच्छा और लगन से दूसरे लोगों को प्रभावित किया है। उन्होंने का कहना है

"पहले मेरी फिल्म में पूंजी लगाने वाले व्यक्ति बहुत कम थे । इसी कारण कई वर्षों तक मैं उस की तैयारी में जुटी रही । मुझे लगता है कि एक नयी फिल्म निर्देशक के रूप में मुझे एक-एक कदम आगे बढ़ाना जरूरी है । मैं उचित व परिचित क्षेत्र में ही फिल्म बनाती हूँ ।"

चीन में कला फिल्मों में कम पूंजी लगायी जाती है , और ऐसी फिल्में अधिक पैसा भी नहीं बनातीं । लेकिन मा ली वन की इन दो कम पूंजी वाली फिल्मों ने अच्छे पैसे बनाए । इस से पूंजी निवेशकों को मा ली वन द्वारा निर्देशित फिल्मों पर विश्वास पैदा हुआ । चालू वर्ष में मा ली वन की तीसरी फिल्म"तुन्हें प्यार है"में लगी पूंजी बहुत जल्द ही वापिस मिल गयी । यह फिल्म एक कमर्शियल फिल्म है, जिस में शहर में प्यार के रूप को अभिव्यक्त किया गया है।

मा ली वन का विचार है कि वे अपनी यादों को फिल्म के रूप में दर्शकों तक लाती हैं । फिल्म निर्देशन के लिए मा ली वन बहुत कठिन समय से गुज़री हैं । वे अविवाहित हैं। उन्होंने कहा कि वे हर एक फिल्म को अपने जीवन में एक सफ़र मानती हैं ।