यहां बता दें कि विश्व छत के नाम से प्रसिद्ध तिब्बत पठार की भूतत्वीय सूरती सनसाधनों की भरमार होती है , इस से तिब्बत दिन ब दिन पर्यटन और वैज्ञानिक सर्वेक्षण का आकर्षण केंद्र बन गया है ।
तिब्बत स्वायत प्रदेश का क्षेत्रफल बारह लाख वर्गकिलोमीटर से अधिक है , जहां समुद्र सतह से सात हजार मीटर से अधिक ऊंचाई पर स्थित दसियों पहाड़ चोटियां उपलब्ध हैं , जिन में चुमुलांगमा चोटी विश्व में सब से ऊंची चोटी मानी जाती है । इस के अलावा तिब्बत के भीतर बड़े बड़े पर्वतों के बीच हिम नदियां , घाटियां व प्रपात पायी जाती हैं और विभिन्न क्षेत्रों में नद नदियां और छोटी बड़ी झीले जाल की तरह बिछाई जाती हैं ।
|