• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-04-24 08:45:08    
हरे औलिम्पियाड का स्वयं सेवक ---ब्रिटिश पौल कोलमेन

cri

एक ब्रिटिश पर्यावरण संरक्षक ने अपनी विचारधारा का प्रसार-प्रचार करने के लिए पैदल 40 हजार से ज्यादा किलोमीटर की यात्रा की और 30 से ज्यादा देशों व क्षेत्रों की भूमि पर लाखों पेड़ उगाये। कुछ समय पहले, वे चीन आये थे। वे आशा करते हैं कि अपनी कार्यवाइयों से चीनी जनता की ही तरह वे भी हरे औलिम्पियाड के आयोजन के लिए योगदान कर सकेंगे। आइये, अब हम एक साथ ब्रिटिश पौल कोलमेन से मिलें।

10 फरवरी की सुबह, चीनी पंचांग के अनुसार, वसंत त्यौहार के दौरान, पेइचिंग के पूर्वी जिले के तुंग स औलिम्पियाड कम्युनिटी केंद्र में कुछ देश-विदेश के पर्यावरण संरक्षक पृथ्वी की रक्षा करने का गीत गा रहे हैं। लोगों में एक ब्रिटिश भी हैं। वे हैं पैदल चलने व पेड़ उगाने के तरीकों से विश्व के विभिन्न स्थलों पर जा कर अपनी विचारधारा का प्रसार करने वाले पौल कोलमेन।

51 वर्षीय पौल कोलमेन अभी भी बहुत जोशीले हैं। जब पौल कोलमेन युवक थे, तो वे जहाजों पर खुखर थे और रोज़ समुद्र में कचरा डालते थे। उस वक्त वे सोचते थे कि क्या यह ठीक है। बाद में वे एक समृद्ध महिला के ड्राइवर बने और उन के साथ विभिन्न स्थलों पर जाकर पर्यटन करने का उन्हें अवसर मिला । कुछ स्थलों पर गंभीर प्रदूषण की समस्याएं देख कर उन्होंने अपने काम से इस्तीफा दे दिया और पूर्ण रुप से पर्यावरण-संरक्षण का कार्य हाथ में ले लिया और इस के प्रचार-प्रसार में लग गये। उन्होंने इस के लिए अपने सभी पैसों को भी खर्च कर दिया। वर्ष 1992 में उन्होंने पैदल पर्यटन करने के तरीकों से अपना पर्यावरण संरक्षण कार्य करना शुरु किया। उन का मानना है कि इसी तरह ही और अधिक लोगों को पर्यावरण संरक्षण की विचारधारा से जोड़ा जा सकेगा। अभी तक वे पर्यावरण संरक्षण कार्य में संलग्न हैं।

मौजूदा चीन यात्रा श्री पौल कोलमेन की वर्ष 2006 की पेइचिंग-सियोल-तोक्यो यात्रा का प्रथम ठहराव है। इस वर्ष 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस से पहले, वे एशिया के इन तीन शहरों की पैदल यात्रा करेंगे और लोगों से पर्यावरण संरक्षण और पृथ्वी की रक्षा करने की अपील करेंगे। उन की पेइचिंग यात्रा का विशेष अर्थ है। उन्होंने कहा कि अब पेइचिंग हरी औलिम्पियाड परियोजना का निर्माण कर रहा है। वे सभी पेइचिंग वासियों के साथ इस कार्य के लिए अपना योगदान करना चाहते हैं। इस बार मेरे पेइचिंग आने का मकसद पर्यावरण संरक्षण का प्रसार-प्रचार करना है और इस वर्ष 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पेइचिंग हरी औलिम्पियाड की निर्माण परियोजना को आगे बढ़ाना है।मुझे खुद इस हरी औलिम्पियाड के कार्यों में भाग लेने पर खुशी है।

पेइचिंग की यात्रा करने के बाद, श्री पौल कोलमेन को पता लगा कि पेइचिंग में जगह-जगह पर हरी औलिम्पियाड को बड़ा महत्व दिया जाता है। औलिम्पियाड परियोजना के निर्माण में किफायत व हरे सामानों के इस्तेमाल ने श्री पौल कोलमेन

पर गहरी छाप छोड़ी है। उन्हें महसूस हुआ कि हालांकि चीन अन्य देशों की ही तरह पर्यावरण प्रदूषण की समस्या का सामना कर रहा है, फिर भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति चीन का रुख सक्रिय है। उन्हें विश्वास है कि निकट भविष्य में चीन एक ऐसा देश बन सकेगा कि वह पर्यावरण-संरक्षण में उन्नतिशील देश बनेगा और पेइचिंग औलिम्पियाड अवश्य ही एक सफलतापूर्ण हरा औलिम्पियाड बन सकेगा। यात्रा के दौरान, श्री पौल कोलमेन अनेक चीनी लोगों से भी मिले। चीनी जनता के स्नेह व मैत्री पूर्ण व्यवहार से वे बहुत प्रभावित हैं। श्री पौल कोलमेन ने कहा, पेइचिंग में रोज मुझे कुछ न कुछ दिलचस्प अनुभव हुए। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जब मैं सड़क पर चल रहा था, और मुझे रहने का कोई स्थान नहीं मिल रहा था, तब गाड़ी चलाने वाली एक लड़की मेरे पास आयी और मुझे अपने घर में नया साल बिताने का निमंत्रण दिया।

जैसा कि श्री पौल कोलमेन को महसूस हुआ, उन के द्वारा प्रेरित हरी औलिम्पियाड की कार्यवाई को चीन सरकार व समाज का भारी समर्थन मिला है। चीनी राष्ट्रीय वन ब्यूरो के एक अधिकारी ने विशेष रुप से उन से मुलाकात की और उन की कार्यवाई की प्रशंसा की। पेइचिंग का एक गैरसरकारी पर्यावरण संरक्षण संगठन—पेइचिंग पृथ्वी गांव के कर्मचारियों ने अनेक स्वयं पर्यावरण संरक्षण सेवकों को उन के साथ गतिविधि करने का आह्वान भी किया। पेइचिंग पृथ्वी गांव में कार्यरत श्री छी थ्येन वू ने संवाददाता से कहा, पहले हम ने पृथ्वी गांव के 700 स्वयं सेवकों को सूचना दी और उन के जरिये प्रसार किया। बाद में हम ने एक वेबसाइट खोली और श्री पौल कोलमेन के साथ पैदल चलने वाले स्वयं सेवकों के साथ संपर्क बरकरार रखा। श्री पौल कोलमेन

की कार्यवाई को व्यापक पेइचिंग नागरिकों का समर्थन भी मिला है।

पेइचिंग की नागरिक सुश्री व्यू शिन पिंग सेवानिवृत्त होने के बाद हमेशा ही स्वेच्छा से पर्यावरण संरक्षण का प्रसार करती रही हैं। उन्होंने कहा कि श्री पौल कोलमेन की कार्यवाई ने गहन रुप से उन्हें प्रभावित किया है। उन के अनुसार, उन की कार्यवाई पवित्र व महान है, लेकिन, कठिन भी है। मेरी नज़र में यह एक बहुत अर्थवान कार्य है। मैं पर्यावरण संरक्षण के प्रसार के कार्यों को आगे करती रहूंगी। मिसाल के लिए, मैं कम्युनिटी में नागरिकों को कचरे को अलग-अलग किस्मों में बांटना , किफायत जीवन बिताना और हरी कम्युनिटी का निर्माण करना सिखाउंगी।

11 फरवरी को श्री पौल कोलमेन ने थ्येन थेन के दक्षिणी द्वार से प्रस्थान कर अपना पैदल अभियान जारी रखा। अब वे पेइचिंग के पूर्व में एक सौ से ज्यादा किलोमीटर दूरी पर थ्येन चीन शहर पहुंचे। 23 फरवरी को वे जहाज से चीन से रवाना हुए और कोरिया गणराज्य की राजधानी सियोल गये। सियोल के बाद वे तोक्यो जाऐंगे और वहां के नागरिकों से पर्यावरण संरक्षण एवं शांति के लिए और बड़ा योगदान करने की अपील करेंगे।

श्री पौल कोलमेन ने कहा कि वर्ष 2008 पेइचिंग औलिम्पियाड के दौरान, वे फिर एक बार पेइचिंग आयेंगे और औलिम्पियाड से हरे औलिम्पियाड की विचारधारा को दुनिया के विभिन्न स्थलों तक ले जाऐंगे। श्री पौल कोलमेन ने कहा कि वर्ष 2008 पेइचिंग औलिम्पियाड के दौरान, हरी औलिम्पियाड केवल पेइचिंग का मामला नहीं होगा, विश्व के विभिन्न स्थलों के लोग पेइचिंग का औलिम्पियाड देखेंगे। वे सब हरी औलिम्पियाड की विचारधारा को दुनिया के विभिन्न स्थलों तक ले जाऐंगे।