• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-04-18 19:18:17    
चीन समानता व आपसी सम्मान के आधार पर दूसरे देशों के साथ मानवाधिकार क्षेत्र में वार्तालाप करने को तैयार है

cri

चीनी विदेश-मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छींग कांग ने 18 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन समानता व आपसी सम्मान के आधार पर दूसरे देशों के साथ मानवाधिकार क्षेत्र में वार्तालाप करने को तैयार है।

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने 18 तारीख के तीसरे पहर अमरीका की राजकीय यात्रा शुरु की। इस मौके पर संवाददाताओं के इस सवाल के जवाब में कि श्री हू चिन थाओ व श्री बुश की भेंटवार्ता में मानवाधिकार सवाल की चर्चा होगी या नहीं, श्री छींग कांग ने कहा कि यदि मानवाधिकार सवाल की चर्चा होती है, तो श्री हू चिन थाओ चीन के रुख व रवैये पर प्रकाश डालेंगे, यानी चीन समानता व आपसी सम्मान के आधार पर अमरीका समेत अन्य देशों के साथ मानवाधिकार समस्या पर वार्तालाप करने को तैयार है।

श्री छींग कांग ने कहा कि विभिन्न देशों की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि व विकास की भिन्नता के कारण मानवाधिकार समस्या पर भी विभिन्न देशों के भिन्न-भिन्न रवैये व कार्यवाहियां होती हैं, यह बहुत सामान्य सी बात है। साथ ही उन्होंने कहा कि चीन आपसी मुकाबले का विरोध करता है और मानवाधिकार के बहाने से दूसरे देशों के अंदरुनी मामलों में हस्तक्षेप करने का भी विरोध करता है।