|

चीनी विदेश-मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छींग कांग ने 18 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में आशा जताई कि संबंधित विभिन्न पक्ष ईरान की नाभिकीय समस्या पर संयम रखेंगे और राजनयिक वार्ता के जरिये ईरानी नाभिकीय समस्या के अच्छी तरह समाधान के लिए लाभदायक स्थिति तैयार करेंगे।
संवाददाताओं के प्रश्नोत्तर में श्री छींग कांग ने कहा कि चीनी विदेश-मंत्री के सहायक श्री छ्वेई थ्येन खेई ने ईरान की यात्रा पूरी कर ली है। यात्रा के दौरान, श्री छ्वेई थ्येन खेई ने ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा कमेटी के सचिव श्री जावाद लारिजानी तथा अन्य लोगों के साथ ईरानी नाभिकीय समस्या पर रायों का आदान-प्रदान किया। श्री छींग कांग ने कहा कि चीनी पक्ष हालिया परिस्थिति के प्रति चिंतित है और चीन की आशा है कि संबंधित विभिन्न पक्ष संयम बरतेंगे।
|