• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Thursday   Jul 24th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-04-18 09:15:45    
हिन्दी कार्यक्रम पर श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं

cri
ढोली सकरा बिहार के दीपक कुमार दास ने सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रमों पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि चीनी संगीत के अन्तर्गत गायक थुथुंकांग का गाया गीत में प्रेम प्रसंग पर चर्चा काफी रोचक एवं सार्थक था । चीनी गीत संगीत में लय ताल भारतीय संगीत जैसी है , चीनी गीत की गायन शैली के काफी उतार चढाव होते हैं , गीतों की मधुरता दिल को विशेष आनंदित करता है । प्रस्तुत कार्यक्रम की विषयवस्तु और प्रस्तुति काफी रोचक था ।

सामायिक वार्ता के अन्तर्गत चीन के सोफ्त वेयर की चर्चा सार्थक लगा था , आज दक्षिण एशिया और विश्व में चीन का सोफ्ट वेयर उद्योग तेजी से विकास हुआ है ,चीन की कंपनी पंजाब के चंडीगड़ पर औद्योगिक इकाई का लौन्य कर देती कि सोफ्ट वेयर का विकास हो रहा है ।

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के अमीर अहमद ने हमें लिख कर कहा कि चीन की अल्पसंख्यक जाति कार्यक्रम हमें बहुत ही पसंद है । दीदी चाओ हवा जी इस कार्यक्रम को इतनी मेहनत करके हम श्रोताओं के लिए चीन की 55 अल्पसंख्यक जातियों के बारे में उन के रहन सहन ,उन के धर्म एवं साथ ही उन के इलाके के बारे में जानकारी देती है । हम शुक्रवार को कभी इस जाति , कभी उस जाति पर सुर्य की किरण की तरह प्रकाश डालती है और हम चीन के प्रति कुर्बत मसहूस करते हैं । हमें याद है कि दीदी चाओ हवा ने हुई जाति के मुस्लिम सड़क महल्ले पर रिपोर्ट पेश की थी , उन्हों ने बताया था कि मुस्लिम सड़क की मस्जिद में प्रतिदिन 200 मुसलमान नमाज पढ़ते हैं और जुमा को 500 लोग जुमा की नमाज अदा करते हैं । दीदी ने बताया कि चीन सरकार सभी जाति के धर्म स्थलों को संवारती बनाती है और आगे बढ़ाती रहती है । उन्हों ने बताया कि पेइचिंग सरकार मस्जिद पर विशेष ध्यान देती है । मालूम हुआ कि वर्ष 2003 में सरकार ने दो करोड़ य्वान लगाये । इस तरह बराबर हर धर्म के लिए एक जैसा रवैया चीनी सरकार अपनाती है , यही वजह है कि चीनी जनता सरकार के प्रति अत्याधिक प्रसन्न रहती है । दीदी चाओ हवा की अच्छी प्रस्तुति पर धन्यावाद ।

नैनीताल उतरांचल के शंकर सिंह बसेड़ा ने हमें लिखे पत्र में कहा कि मुझे अति प्रसन्नता है कि आप ने मेरे पत्र को कार्यक्रम में शामिल किया , जिस के लिए आप को धन्यावनाद । मुझे आप के सभी कार्यक्रम बेहद अच्छे लगते हैं , जिन में चीनी गीत संगीत , आप की पसंद , चीनी बोलना सीखे व चीन का भ्रमण आदि बहुत पसंद है , उन में आप की मधुर आवाज से चार चांद लग जाते हैं ।

सचमुच में मैं आप लोगों व आप के प्रोग्राम से बहुत प्यार करता हूं , वैसे ही आप भी हमारे लिए श्रोता वाटिका व अन्य सामग्री लिफाफे भेजते हैं । सच कहूं , तो अब आप के प्रसारण को सुन कर दूसरे प्रसारण सुनने का मन ही नहीं करता । कल ही आप का लिफाफा मिला , जिस के अन्दर श्रोता वाटिका , समय सारणी व ग्रिटिंग कार्ड व लिफाफे थे , जिन्हें देख कर मैं काफी खुश हुआ ।

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के मोहम्मद शाहिद आजमी ने सी .आर .आई के हिन्दी वेबसाइट देख कर हमें यह लिख कर भेजा कि मैं ने दिनांक 12 फरवरी 2005 को सी . आर .आई हिन्दी की वेबसाइट का दौरा किया , मैं ने आप की बेबसाइट पर दो घंटा बिताया और इन दो घंटों में मैं ने आप की वेबसाइट के माध्यम से न केवल चीन का , बल्कि संपूर्ण विश्व का भ्रमण कर लिया है , चीन के बारे में इतनी अधिक मात्रा में अच्छी अच्छी जानकारियां है कि जी करता है कि हर दम सी .आर.आई की वेबसाइट को निगाह के सामने रखूं ।

आजकल वेबसाइट पर मेरा एक फोटो भी है , फिल्म निर्माता तथा निर्देशक एवं अभिनेता सतीश कौशिक के साथ फोटो देख कर बहुत खुशी हुई ।

सी .आर .आई के सदस्यों का भिन्न भिन्न प्रकार का फोटो देख कर ऐसा लग रहा है , जैसे आप लोग न केवल उद्योषक है , बल्कि एक अच्छे कलाकार भी है । सी .आर .आई हिन्दी परिवार की महिला सदस्यों का एक फोटो जो कलात्मक तथा मनमोहक दोनों है , मैं चाहता हूं कि इस फोटो को श्रोता वाटिका में जरूर प्रकाशित करें । मैं श्रोता बंधुओं से अनुरोध करता हूं कि आप हिन्दी सर्विस की वेबसाइट का दौरा जरूर करें ।

सी .आर .आई की हिन्दी वेबसाइट का दौरा करने के बाद श्री शाहिद आजमी ने अच्छी तरह अपना अनुभव लिख कर भेजा है , जिस से हमें पता चला है कि वेबसाइट बनाने के लिए हमारे हिन्दी विभाग की मेहनत और बुद्धिमता का कितना रंग आया , वेबसाइट पसंद आने और उस की तारीफ करने के लिए आप को धन्यावाद , हम आप से वेबसाइट में सुधार लाने के बारे में रायें और सुझाव भी चाहते हैं , कृपया , कभी इस के बारे में थोड़ा विस्तार से लिख कर बताये ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040