हाल ही में पूर्वी चीन के चीनान शहर के त्याशींगच्वान क्षेत्र में , कोई चार हजार पांच सौ साल पुराने काले मिट्टी के बरतनों और पत्थर के औज़ारों का पता लगा । पुरातत्व-विदों के मुताबिक ये बरतन पूर्वी चीन के शानतुंग प्रांत के चांगच्यू शहर से उद्धारित लूंगशैन संस्कृति के समय के अवशेष हैं । लूंगशान संस्कृति अवशेषों की खुदाई वर्ष 1928 में चीन के मशहूर पुरातत्वविद फ्रोफेसर वू चिनतींग के नेतृत्व में की गयी थी ।
फिर एक खबर है कि उत्तर पूर्वी चीन का हारपीन शहर अपने सभी पेड़ों का एक फाइल तैयार कर रहा है । इस शहर के वन ब्यूरो ने शहर के सभी एक लाख बीस हजार से अधिक पेड़ों तथा चौवन हजार वर्ग मीटर में फैले घासमैदानों की ठोस स्थिति कंप्यूटर के डेडाबेस में सुरक्षित करने की योजना लागू की है । योजना में शहर के बतीस पुराने पड़ों की विशेष रक्षा भी शामिल है । अगर कोई व्यक्ति इन पेड़ों को क्षति पहुंचाते हैं , तो उसे इस की वैधानिक जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी ।
|