• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-04-17 15:29:24    
प्रथम विश्व बौद्ध धर्म मंच चीन के हांगचो शहर में शुरू

cri

चीन सरकार द्वारा आयोजित प्रथम अन्तरराष्ट्रीय धार्मिक सम्मेलन यानी प्रथम विश्व बौद्ध धर्म मंच 13 तारीख को पूर्वी चीन के हांगचो शहर में उद्घाटित हुआ । विश्व के 34 देशों व इराकों से आए एक हजार से ज्यादा बौद्ध भिक्षु और मशहूर विद्वान और सरकारी अधिकारी सामंजस्य वाली दुनिया का निर्माण दिल से आरंभ के विषय पर विचार विमर्श कर रहे हैं ।

मंच में उपस्थित लोगों ने 12 मिनट का पूजा अनुष्ठान कर यह प्रार्थना की कि विश्व में शांति रहे और जनता अमनचैन हो । इस के बाद चीनी बौद्ध धर्म संघ के अध्यक्ष ,बौद्ध आचार्य यीछङ ने मंच के उद्घाटन की घोषणा की । चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी की उपाध्यक्ष सुश्री ल्यू यानतुंग तथा चीनी बौद्ध धर्म संघ के उपाध्यक्ष आचार्य शङह्वे ने भाषण देते हुए मंच के आयोजन का उच्च मूल्यांकन किया और चीन द्वारा प्रवर्तित सामंजस्यपूर्ण विश्व के निर्माण की अवधारणा तथा इस पर बौद्घ समुदाय की समझ पर प्रकाश डाला ।

विश्व बौद्ध धर्म मंच चीन की मुख्यभूमि , थाईवान , हांगकांग व मकाओ के प्रसिद्ध बौद्ध भिक्षुओं द्वारा वर्ष 2004 में पेइचिंग में स्थापित हुआ है । चार दिवसीय प्रथम मंच में बौद्ध धर्म जगत के एकता व सहयोग , उस की सामाजिक जिम्मेदारी व शांति के मिशन पर विचार विमर्श हो रहा है ।