जैसा कि आप जानते ही हैं चीनी सिनेमा में महिला फिल्म निर्देशकों की संख्या बहुत कम रही है, लेकिन फिर भी उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया है। पुरुष निर्देशकों की तुलना में महिला फिल्म निर्देशक फिल्मी रचनाओं को अधिक कोमल भावनाओं से प्रस्तुत करती हैं। सुश्री मा ली वन ऐसी महिला फिल्म निर्देशकों में से एक हैं। आज के इस लेख में हम आप को इस युवा फिल्म निर्देशक की कहानी सुनाऐंगे ।
पैंतीस वर्षीय मा ली वन अपने काम में अपनी उम्र से ज्यादा परिपक्व दिखाई देती हैं। मा ली वन अपने काम के प्रति बहुत ईंमानदार हैं और वह चीनी फिल्म जगत में बहुत मशहूर हैं। पांच वर्षों के भीतर उन्होंने "संसार में मुझे सब से अधिक चाहने वाला चला गया"और"हम दोनों"दो फिल्में बनाईं , जिन में कम पूंजी लगायी जाने के बावजूद उन्हें बड़ी सफलता हासिल हुई । इन दो फिल्मों ने देश विदेश में पुरस्कार प्राप्त किए और दर्शकों की मान्यता भी हासिल की ।
|