चीनी विदेश-मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन-छाओ ने 13 तारीख को पेइचिंग में आयोजित विदेश-मंत्रालय के संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ईरान की नाभिकीय समस्या के समाधान को आगे बढाने के लिए चीनी सहायक विदेश मंत्री श्री छवी थ्येन खाई 14 तारीख से 18 तारीख अप्रैल तक ईरान और रूस की कार्य यात्रा करेंगे।
श्री ल्यू च्येन छाओ ने कहा कि श्री छवी थ्येन खाई ईरान की नाभिकीय समस्या व अन्य समान दिलचस्पी वाले अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय समस्याओं पर ईरान और रूस के साथ विचारों का आदान प्रदान करेंगे। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि चीन ईरान द्वारा की जाने वाली नयी हरकत और घटना के विकासक्रम पर चिंतित है । चीन ने पुनः एक बार विभिन्न पक्षों से संयम रखने और वार्ता व राजनयिक उपाय से ईरान की नाभिकीय समस्या का समाधान करने की अपील की।
|