|
चीनी विदेश-मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन छाओ ने 12 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन ने पाकिस्तान के कराची में हुए विस्फोट की कड़ी निंदा की, और विस्फोट में मृतकों के प्रति गहरा शोक प्रकट किया तथा घायलों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की ।
श्री ल्यू च्येन छाओ ने संवाददाता के प्रश्नोत्तर में उक्त बात कही ।
पता चला है कि पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची स्थित एक धार्मिक स्थल पर 11 तारीख की रात को विस्फोट हुआ । पाक आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, विस्फोट में कम से कम 55 व्यक्तियों की मृत्यु हुई और सौ से ज्यादा लोग घायल हुए ।

|